क्या फिर फैलेगी महामारी? चीन में कोरोना जैसा वायरस मिलने से मचा हड़कंप
China Bat Coronavirus: चीन में एक नए कोविड-19 वायरस के मिलने से हड़कंप मच गया। नया बैट कोरोना वायरस भारी संख्या में इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। चीनी वायरोलॉजिस्ट की एक टीम ने एक नए बैट कोरोनावायरस HKU5-CoV-2 की पहचान की है, जो भारी संख्या में इंसानों को संक्रमित कर सकता है।

चीन में मिला कोरोना जैसा वायरस
China Bat Coronavirus: चीन में एक नए कोविड-19 वायरस के मिलने से हड़कंप मच गया। नया बैट कोरोना वायरस भारी संख्या में इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। इस वायरस के सामने आने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
क्या है नए वायरस का नाम?
चीनी वायरोलॉजिस्ट की एक टीम ने एक नए बैट कोरोनावायरस HKU5-CoV-2 की पहचान की है, जो भारी संख्या में इंसानों को संक्रमित कर सकता है। समाचार रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पाया कि HKU5-CoV-2 वायरस ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ सकता है जिसका इस्तेमाल कोविड-19 महामारी फैलाने के लिए किया गया था। ऐसे में विशेषज्ञ इस वायरस पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: तस्मान सागर में 3 चीनी युद्धपोत लगा रहे चक्कर, ऑस्ट्रेलिया की उड़ी नींद; विमानन कंपनियों को दिया यह निर्देश
यह खोज चीनी वैज्ञानिक शी झेंगली के नेतृत्व वाली एक टीम ने की थी। झेंगली, जो 'वैटवुमन' के नाम से लोकप्रिय हैं, एक ऐसे शोध के लिए बदनाम हैं जिसकी बारे में संदेह है कि वह कोरोना महामारी का कारण बनी होगी।
क्यों डरा रहा HKU5-CoV-2 वायरस?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, HKU5-CoV-2 मेरबेकोवायरस परिवार का हिस्सा है, जिसमें MERS-CoV वायरस शामिल है। सबसे पहले यह वायरस हांगकांग में चमगादड़ों में पाया गया और अब इसकी पहचान एक ऐसे वायरस के रूप में हुई है, जो मानव कोशिकाओं से जुड़ सकता है। आसान भाषा में कहें तो यह वायरस न सिर्फ चमगादड़ में बल्कि इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। हालांकि, इस वायरस के खतरे को भांपते हुए वैज्ञानिक अलर्ट मोड पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

जेलेंस्की को रूस के साथ युद्धविराम की उम्मीद, कहा- तुर्किये में करूंगा पुतिन का इंतजार

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती धमाका, दो पुलिसकर्मियों की मौत

थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध! तुर्की में पुतिन से मिलने को राजी हुए जेलेंस्की, क्या मानेंगे रूसी राष्ट्रपति का प्रस्ताव

Sri Lanka: सौ फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 की मौत, 30 घायल

सीजफायर के बाद बैकफुट पर आया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा छेड़ने लगे बातचीत का राग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited