China Fire Accident: चीन के अस्‍पताल में भीषण आग लगने से 29 की मौत, एयरकंडीशन यूनिट के सहारे लोगों ने बचाई जान

China Fire Accident: बीजिंग के चांगफेंग नामक अस्‍पताल में भीषण आग लगने से कुल 2 9लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका हालचाल लेने पहुंचे अफसरों ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

China Fire Accident, Beijing Chanfeng Hospital Fire, China News

बीजिंग के अस्‍पताल में आग से 21 की मौत (सांकेतिक चित्र)

China Fire Accident: चीन की राजधानी बीजिंग स्थित चांगफेंग अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और इस भयावह हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह वहां फंसे मरीजों और अन्‍य लोगों को बचाया। काफी देर के बाद अस्पताल में लगी आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे की वजह के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।

जान बचाने के लिए भी करनी पड़ी मशक्‍कत

हॉस्पिटल में लगी आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि वहां फंसे लोगों के लिए जान बचा पाना मुश्किल हो गया। बीजिंग के इस अग्निकांड से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब अन्‍य लोगों को भी इस हादसे की जानकारी हुई। वीडियो में देखा गया कि चांगफेंग अस्‍पताल में फंसे हुए मरीज इतना डर गए हैं कि वे अपनी जान को बचाने के लिए एयरकंडीशन यूनिट पर बैठे हैं और बाकी लोग भी बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अस्‍पताल में मौजूद 71 मरीजों वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्‍कत से आग को बुझाया।

अफसरों ने झुलसे लोगों का जाना हाल

चांगफेंग अस्‍पताल के इस भीषण अग्निकांड की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। शहर के शीर्ष अधिकारियों ने हॉस्पिटल जाकर उन लोगों का हालचाल जाना। बीजिंग की स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक फिलहाल कुल घायल लोगों की संख्‍या सामने नहीं आ सकी हैए लेकिन एक अफसर ने जल्‍द से जल्‍द हादसे की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

चश्‍मदीदों ने सुनाया खौफनाक मंजर

अस्‍पताल में आग लगने के बाद जो लोग सकुशल बाहर निकाले गए उन्‍होंने हादसे का वो पूरा खौफनाक मंजर सुनाया। बकौल चश्‍मदीद, हम लोग अस्‍पताल में अपने-अपने काम में व्‍यस्‍त थे कि इसी दौरान एक धमाके जैसी आवाज सुनाई दी कुछ ही देर में वहां भगदड़ मच गई तो हम लोगों ने बाहर आकर देखा कि अस्‍पताल की ऊपरी इमारत से काले धुएं का गुबार उठ रहा हैं और इमारत का हिस्‍सा काला हो चुका है। तभी अस्‍पताल के स्‍टाफ ने बताया कि वहां आग लग गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदने की कोशिश कर रहे थे कि तभी फायर ब्र‍िगेड की गाड़ी वहां पहुंची और मरीजों को बचाकर इलाज के लिए दूसरी जगह शिफ्ट कराया।

राजधानी में पहले 10 की हुई थी मौत

अस्‍पताल के बाहर मौजूद लोगों की मानें तो उन्‍होंने बताया कि ये हॉस्पिटल राजधानी बीजिंग के वेस्‍ट साइड में है। यहा (बीजिंग में) आग लगने की बड़ी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं। पिछले साल नवंबर में एक अपार्टमेंट में आग लगने से ही 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय लोगों ने स्‍थानीय प्रशासन के खिलाफ कई प्रदर्शन किए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited