China Fire Accident: चीन के अस्‍पताल में भीषण आग लगने से 29 की मौत, एयरकंडीशन यूनिट के सहारे लोगों ने बचाई जान

China Fire Accident: बीजिंग के चांगफेंग नामक अस्‍पताल में भीषण आग लगने से कुल 2 9लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका हालचाल लेने पहुंचे अफसरों ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

बीजिंग के अस्‍पताल में आग से 21 की मौत (सांकेतिक चित्र)

China Fire Accident: चीन की राजधानी बीजिंग स्थित चांगफेंग अस्पताल में अचानक लगी भीषण आग मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और इस भयावह हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह वहां फंसे मरीजों और अन्‍य लोगों को बचाया। काफी देर के बाद अस्पताल में लगी आग को कड़ी मशक्कत से बुझाया जा सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे की वजह के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है।

जान बचाने के लिए भी करनी पड़ी मशक्‍कत

हॉस्पिटल में लगी आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि वहां फंसे लोगों के लिए जान बचा पाना मुश्किल हो गया। बीजिंग के इस अग्निकांड से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब अन्‍य लोगों को भी इस हादसे की जानकारी हुई। वीडियो में देखा गया कि चांगफेंग अस्‍पताल में फंसे हुए मरीज इतना डर गए हैं कि वे अपनी जान को बचाने के लिए एयरकंडीशन यूनिट पर बैठे हैं और बाकी लोग भी बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अस्‍पताल में मौजूद 71 मरीजों वहां से सुरक्षित बाहर निकाला और कड़ी मशक्‍कत से आग को बुझाया।

अफसरों ने झुलसे लोगों का जाना हाल

चांगफेंग अस्‍पताल के इस भीषण अग्निकांड की चपेट में आकर कई लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। शहर के शीर्ष अधिकारियों ने हॉस्पिटल जाकर उन लोगों का हालचाल जाना। बीजिंग की स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक फिलहाल कुल घायल लोगों की संख्‍या सामने नहीं आ सकी हैए लेकिन एक अफसर ने जल्‍द से जल्‍द हादसे की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

End Of Feed