चीन में Doksuri तूफान के कारण जबरदस्त तबाही, बाढ़ में ढहा पुल, Daxing Airport बना समंदर

China Flood News: चीन में भयानक तूफान के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें गाड़ियों को बहते हुए साफ देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण सोमवार को बीजिंग में ज़ियाओकिंघे पुल ढह गया, जिस कारण पुल पर पर खड़े सात से आठ वाहन पानी में तैरते नजर आए।

China Flood News: चीन में Doksuri तूफान के कारण भारी तबाही हुई है। यहां की राजधानी बीजिंग के कई खतरनाक और रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, चीन में Doksuri तूफान के कारण बीजिंग समेत उत्तरी इलाकों में बाढ़ आ गई है। कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। इस कारण 40 हजार से ज्यादा लोगों विस्थापित करना पड़ा है।

संबंधित खबरें

चीन में भयानक तूफान के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें गाड़ियों को बहते हुए साफ देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण सोमवार को बीजिंग में ज़ियाओकिंघे पुल ढह गया, जिस कारण पुल पर पर खड़े सात से आठ वाहन पानी में तैरते नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन चालक कार में मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

संबंधित खबरें

डैक्सिंग एयरपोर्ट पर भी भरा पानी

संबंधित खबरें
End Of Feed