चीन के विदेश मंत्री कई दिनों से गायब, मशहूर टीवी जर्नलिस्ट के साथ करीबी संबंधों से जुड़ रहे तार

किन गैंग को जकार्ता में आसियान की बैठक में शामिल होना था, लेकिन अब शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी इसमें शिरकत कर रहे हैं।

Photo: Twitter@ChinaAmbinUS

Qin Gang Missing: चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) पर द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है। अखबार के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने की अफवाहों ने गहन अटकलों को हवा दे दी है। उनके एक महिला पत्रकार के साथ कथित विवाहेतर संबंध बताए जा रहे हैं और उनकी गुमशुदगी के तार इसी से जुड़ते बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी गौर-मौजूदगी के पीछे एक टेलीविजन शख्सियत के साथ उनके संबंध हो सकते हैं। हालांकि चीन ने कहा है कि उनका गायब होना स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। किन गैंग को जकार्ता में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की बैठक में शामिल होना था, लेकिन अब शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी इसमें शिरकत कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

25 जून को दिखे आखिरी बार

किन गैंग की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ बैठक के दौरान थी। तब से वह लगभग तीन सप्ताह तक सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। हांगकांग के एक अखबार ने पिछले सोमवार को खबर दी थी कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed