अमेरिका से 50 गुणा अधिक हैकर्स चीन के, FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे बोले- कुछ तो करो सरकार

Chinese Hackers: एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि चीन ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि दुनिया के दूसरे देशो के लिये भी खतरा है, खासतौर से हैकिंग के संबंध में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच यह अनुपात 50 और एक का है।

Christopher Wray, FBI, Chinese Hackers

क्रिस्टोफर रे, एफबीआई निदेशक

मुख्य बातें
  • दुनिया में चीनी हैकर्स सबसे अधिक
  • ना सिर्फ अमेरिका, दूसरे देशों के लिए भी खतरा
  • अमेरिका ने 1300 फीसद बढ़ाई जांच

Chinese Hackers: चीन के बारे में आम धारणा है कि उसकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। चीन कब क्या करेगा इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। बात अगर भारत की करें तो चीन के हुक्मरान बेहतर संबंध की वकालत तो जरूर करते हैं। लेकिन उकसावे वाली कार्रवाई से संबंध बेपटरी हो जाता है। लेकिन बात यहां अमेरिकी चिंता की करेंगे। एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे(FBI Director Chrsitopher Wray) के मुताबिक सायबर सेक्यूरिटी(Cyber Security), सायबर जासूसी के मामले में चीन(Chinese Hackers) अमेरिका से आगे और यह ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर हैकर की बात करें को चीन और अमेरिका में यह अनुपात 50 और एक का है। सीनेट के सामने अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में चीन का सामना करने के लिए हमें और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ना होगा। चीन से मिलने वाली चुनौती की गणना नहीं की जा सकती है। उनके पास बहुत बड़ा हैकिंग तंत्र है, यह तंत्र अगर दुनिया के कुछ बड़े मुल्कों को मिला भी दिया जाए तो उससे भी कहीं अधिक है।

डेटा चोरी में चीन सबसे आगे

चीनी हैकरों ने हमारे व्यक्तिगत और कॉरपोरेट डेटा की चोरी की है। यह आंकड़ा चाहे बड़े देश हों या छोटे देश सबको मिलाकर भी अधिक है। ब्यूरो प्रमुख ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया सहित अन्य विदेशी राज्यों द्वारा किए गए साइबर हमलों की चेतावनी दी, लेकिन कहा कि चीन ने अमेरिकी गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा किया है, जो कथित "बहुआयामी रणनीति" को पार करने की ओर इशारा करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका को वैश्विक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ने से चीन रोक लगा रहा है। यह सिर्फ अमेरिका के लिए चिंता की बात नहीं है। बल्कि अमेरिका के मित्र देशों का भी नुकसान है।

चीनी खतरा, 1300 फीसद बढ़ी जांच

ऐसा कोई देश नहीं है जो चीनी सरकार की तुलना में हमारे नवाचार, हमारे विचारों, हमारी आर्थिक सुरक्षा, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण खतरा प्रस्तुत करता हो और यही कारण है कि हमने चीन से खतरों की जांच की संख्या लगभग 1300% बढ़ा दी है। चीनी अधिकारियों ने हैकिंग और डेटा चोरी के अमेरिकी आरोपों का खंडन किया है और इसके बजाय वाशिंगटन पर समान आरोप लगाए हैं। इस महीने की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका अब वैश्विक साइबर सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो साइबरस्पेस में अपना आधिपत्य बनाए रखना चाहता है। अमेरिका से अपने वैश्विक हैकिंग संचालन को रोकने का आग्रह किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited