अमेरिका से 50 गुणा अधिक हैकर्स चीन के, FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे बोले- कुछ तो करो सरकार
Chinese Hackers: एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि चीन ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि दुनिया के दूसरे देशो के लिये भी खतरा है, खासतौर से हैकिंग के संबंध में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच यह अनुपात 50 और एक का है।
क्रिस्टोफर रे, एफबीआई निदेशक
- दुनिया में चीनी हैकर्स सबसे अधिक
- ना सिर्फ अमेरिका, दूसरे देशों के लिए भी खतरा
- अमेरिका ने 1300 फीसद बढ़ाई जांच
Chinese
डेटा चोरी में चीन सबसे आगे
चीनी हैकरों ने हमारे व्यक्तिगत और कॉरपोरेट डेटा की चोरी की है। यह आंकड़ा चाहे बड़े देश हों या छोटे देश सबको मिलाकर भी अधिक है। ब्यूरो प्रमुख ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया सहित अन्य विदेशी राज्यों द्वारा किए गए साइबर हमलों की चेतावनी दी, लेकिन कहा कि चीन ने अमेरिकी गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा किया है, जो कथित "बहुआयामी रणनीति" को पार करने की ओर इशारा करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका को वैश्विक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ने से चीन रोक लगा रहा है। यह सिर्फ अमेरिका के लिए चिंता की बात नहीं है। बल्कि अमेरिका के मित्र देशों का भी नुकसान है।
चीनी खतरा, 1300 फीसद बढ़ी जांच
ऐसा कोई देश नहीं है जो चीनी सरकार की तुलना में हमारे नवाचार, हमारे विचारों, हमारी आर्थिक सुरक्षा, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण खतरा प्रस्तुत करता हो और यही कारण है कि हमने चीन से खतरों की जांच की संख्या लगभग 1300% बढ़ा दी है। चीनी अधिकारियों ने हैकिंग और डेटा चोरी के अमेरिकी आरोपों का खंडन किया है और इसके बजाय वाशिंगटन पर समान आरोप लगाए हैं। इस महीने की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका अब वैश्विक साइबर सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो साइबरस्पेस में अपना आधिपत्य बनाए रखना चाहता है। अमेरिका से अपने वैश्विक हैकिंग संचालन को रोकने का आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited