अमेरिका से 50 गुणा अधिक हैकर्स चीन के, FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे बोले- कुछ तो करो सरकार

Chinese Hackers: एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि चीन ना सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि दुनिया के दूसरे देशो के लिये भी खतरा है, खासतौर से हैकिंग के संबंध में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच यह अनुपात 50 और एक का है।

क्रिस्टोफर रे, एफबीआई निदेशक

मुख्य बातें
  • दुनिया में चीनी हैकर्स सबसे अधिक
  • ना सिर्फ अमेरिका, दूसरे देशों के लिए भी खतरा
  • अमेरिका ने 1300 फीसद बढ़ाई जांच

Chinese Hackers: चीन के बारे में आम धारणा है कि उसकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। चीन कब क्या करेगा इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल है। बात अगर भारत की करें तो चीन के हुक्मरान बेहतर संबंध की वकालत तो जरूर करते हैं। लेकिन उकसावे वाली कार्रवाई से संबंध बेपटरी हो जाता है। लेकिन बात यहां अमेरिकी चिंता की करेंगे। एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे(FBI Director Chrsitopher Wray) के मुताबिक सायबर सेक्यूरिटी(Cyber Security), सायबर जासूसी के मामले में चीन(Chinese Hackers) अमेरिका से आगे और यह ना सिर्फ हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर हैकर की बात करें को चीन और अमेरिका में यह अनुपात 50 और एक का है। सीनेट के सामने अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में चीन का सामना करने के लिए हमें और व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ना होगा। चीन से मिलने वाली चुनौती की गणना नहीं की जा सकती है। उनके पास बहुत बड़ा हैकिंग तंत्र है, यह तंत्र अगर दुनिया के कुछ बड़े मुल्कों को मिला भी दिया जाए तो उससे भी कहीं अधिक है।

संबंधित खबरें

डेटा चोरी में चीन सबसे आगे

संबंधित खबरें

चीनी हैकरों ने हमारे व्यक्तिगत और कॉरपोरेट डेटा की चोरी की है। यह आंकड़ा चाहे बड़े देश हों या छोटे देश सबको मिलाकर भी अधिक है। ब्यूरो प्रमुख ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया सहित अन्य विदेशी राज्यों द्वारा किए गए साइबर हमलों की चेतावनी दी, लेकिन कहा कि चीन ने अमेरिकी गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा किया है, जो कथित "बहुआयामी रणनीति" को पार करने की ओर इशारा करता है। संयुक्त राज्य अमेरिका को वैश्विक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ने से चीन रोक लगा रहा है। यह सिर्फ अमेरिका के लिए चिंता की बात नहीं है। बल्कि अमेरिका के मित्र देशों का भी नुकसान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed