coronavirus news: चीन को बताना ही होगा कहां से आया यह वायरस, WHO निदेशक भड़के

coronavirus news: कोरोना वायरस की ओरिजिन को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक ने तो स्पष्ट तौर पर कहा कि चीन के लिए नैतिक तौर पर अनिवार्य है कि वो यह बताए कि कोरोना से मची तबाही वाली वायरस कहां से आया।

कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में चीन पर फिर शक

coronavirus news: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। दुनिया के अलग अलद देशों से इतर बात अगर भारत की करें तो पिछले 6 महीनों में शुक्रवार को बड़ी उछाल दर्ज की गई। दिल्ली और केरल में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शख्स के मौत की पुष्टि कोरोना से हुई है। इन सबके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(world health organization) के मुखिया(tedros adhanom ghebreyesus) ने चीन(china covid) पर भड़ास निकाली और कहा कि यह उनके लिए नैतिक तौर पर अनिवार्य है कि वो कोरोना वायरस के ओरिजिन के बारे में बताए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि चीन के पास कोविड की उत्पत्ति पर कहीं अधिक डेटा है जो दुनिया को रोकने वाले वायरस पर अधिक प्रकाश डालने में मदद करेगा। विश्व स्वास्थ्य निकाय ने मांग की कि बीजिंग को तुरंत सभी प्रासंगिक जानकारी साझा करनी चाहिए।टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि चीन के पास जो जानकारी है उस तक पूरी पहुंच के बिना सिर्फ कल्पना की जा सकती है। इसलिए हम चीन से इस पर सहयोग करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर बीजिंग लापता डेटा प्रदान करता है तो पता चल जाएगा कि क्या हुआ या यह कैसे शुरू हुआ।

End Of Feed