China कर रहा है अमेरिकी परमाणु लैब से शीर्ष वैज्ञानिकों का शिकार,जानें ड्रैगन के स्पेशल प्रोजेक्ट का डरावना सच

जानकारी के मुताबिक न्यू मेक्सिको के लॉस एलामॉस (Los Alamos ) नेशनल लैबोरेट्री में काम करने वाले साइंटिस्टों पर चीन डोरे डाल रहा है। चीन की इसी चालबाजी के कारण कई चाइनीज साइंटिस्ट अमेरिका से वापस चीन लौट चुके हैं।खास बात यह है कि इन साइंटिस्टों को वापस बुलाने के लिए चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने इसे टैलेंट प्रोग्राम नाम दिया है।

मुख्य बातें
  • चालबाज चीन के सुपर सीक्रेट मिशन का खुलासा
  • हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन बनाने में जुटा ड्रैगन
  • स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका से साइंटिस्ट बुलाए, घातक हथियार बनाने में जुटा है चीन

China News: क्या चालबाज चीन सबसे बड़े तबाही का नापाक प्लान बनाने में जुटा हैमक्या अमेरिकी साइंटिस्टों (US Scientist) की मदद से ड्रैगन हाइपरसोनिक एडवांस मिसाइल सिस्टम (Missile System) डेवलप कर रहा है। क्या न्यूक्लियर लैब के अड्डे से बुलाए गए साइंटिस्टों की मदद से लाल सेना पूरी दुनिया पर जीत का ख्वाब पाले बैठा है। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बीते कुछ समय से चीन की गतिविधियां बेहद संदिग्ध हैं। क तरफ वो बड़ी संख्या में अमेरिका से साइंटिस्टों की फौज वापस ला रहा है, दूसरी ओर बेहिसाब रुपये भी इस प्रोजेक्ट पर लुटा रहा है। क्या है चीन का टैलेंट ट्रांसफर का सुपर सीक्रेट मिशन, इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

संबंधित खबरें

सीक्रेट मिशनये बेहद सीक्रेट मिशन का एक अहम हिस्सा है यहां छिप-छिपाकर गुपचुप तरीके से तबाही का सबसे बड़ा हथियार बनाया जा रहा है। ये ड्रैगन के टैलेंट ट्रांसफर का वो अड्डा है जिसे अबतक चालबाज चीन ने पूरी दुनिया से छिपाकर रखा था। यहां बंद कमरे के अंदर सुपर सीक्रेट मिशन पर काम हो रहा है और इसमें तबाही का साजो सामान तैयार किया जा रहा है। करोड़ों रुपये का लालच देकर पहले वैज्ञानिकों को अमेरिका से बीजिंग बुलाया गया और फिर उन्हें एक सीक्रेट लैब में मौत का सामान बनाने के लिए छोड़ दिया गया। चालबाज चीन जो कर रहा है वो दुनिया में बड़ी तबाही ला सकता है।अमेरिका और यूरोपिय देशों को और चुनौती देने के लिए ड्रैगन सीक्रेट मिशन पर बड़ी जोर-शोर से ना केवल काम कर रहा है बल्कि इसके लिए करोड़ों डॉलर भी खर्च कर रहा है।

संबंधित खबरें

खतरनाक है सपनाचीन इस सीक्रेट मिशन के जरिए पूरी दुनिया का बॉस बनना चाहता है। एक ऐसा ताकतवर मुल्क बनने की हसरत पाले हुए है जिसकी पूरी दुनिया गुलाम रहे और इसके लिए चीन ने ऐसी खौफनाक प्लानिंग को अंजाम देने में जुटा है जिसका एक-एक सच पूरी दुनिया के लिए स्याह साबित हो सकता है। अमेरिका का न्यूक्लियर प्रोग्राम लॉस एलामॉस में ही चलता है।चीन लौटे साइंटिस्टों को ड्रैगन ने अपने एडवांस ड्रोन और मिसाइल में प्रोग्राम में लगाया है। अमेरिका से चीन लौट ये साइंटिस्ट हाइपरसोनिक मिसाइल प्रोग्राम पर खास तौर से काम कर रहे हैं। एक तरफ जब रूस और यूक्रेन के बीच जबरदस्त जंग जारी है, दूसरी ओर ताइवान को हड़पने के लिए चीन पूरी तरह तैयार है।ऐसे में दुश्मनों को पस्त करने और उन्हें मात देने के लिए चाइनीज रेड आर्मी लंबे समय से काम कर रही है.. यह सुपर सीक्रेट मिशन उसी रेड आर्मी के प्लान का अहम हिस्सा।

संबंधित खबरें
End Of Feed