चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट

China VISA Free Entry: चीन ने नौ अन्य देशों के नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने की शुक्रवार को घोषणा की जिनमें बुल्गारिया, रोमानिया सहित अन्य देश शामिल हैं। इसी के साथ ही पिछले साल से जिन देशों को वीजा-मुक्त योजना में शामिल किया गया है उनकी संख्या 38 हो गई।

China Visa Free

चीन वीजा मुफ्त एंट्री

China VISA Free Entry: चीन ने अपनी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से नौ अन्य देशों के नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने की शुक्रवार को घोषणा की।

वीजा-मुफ्त एंट्री वाले देश

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बताया कि 30 नवंबर से बुल्गारिया, रोमानिया, माल्टा, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, उत्तरी मैसेडोनिया, एस्टोनिया, लातविया और जापान के यात्री बिना वीजा के 30 दिनों तक चीन में रह सकेंगे। इसके साथ ही पिछले वर्ष से जिन देशों को वीजा-मुक्त योजना में शामिल किया गया है उनकी संख्या 38 हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन के बीच थम जाएगी जंग? कीव के साथ बातचीत के लिए मॉस्को तैयार; रूसी राजदूत ने कही बड़ी बात

संबंधों को सुधारने की एक पहल

पहले केवल तीन देशों को वीजा-मुक्त प्रवेश की इजाजत थी, लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान यह योजना समाप्त कर दी गई थी। लिन ने कहा कि वीजा-मुक्त प्रवेश के दौरान पहले चीन में केवल 15 दिन रहने की अनुमति थी, जिसे बढ़ाया जा रहा है। चीन विद्यार्थियों, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा दे रहा है ताकि अन्य देशों के साथ कभी तनावपूर्ण रहे अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश की जा सके।

(इनपुट: भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited