Watch Video: पाकिस्तानी लड़कियों का China' देह व्यापार' के लिए कर रहा इस्तेमाल !

Pakistani girl prostitution in China: पाकिस्तान का दोस्त चीन देह व्यापार के लिए पाकिस्तानी लड़कियों का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसा रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है।

Pakistani girl prostitution: चीन शादी के नाम पर मानव तस्करी कर रहा है और पाकिस्तान इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर पा रहा है, क्योंकि वो उसके कर्ज के बोझ तले दबा है। गौर हो कि पाकिस्तान (Pakistan) एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है वहां की अर्थव्यवस्था डूब चुकी है, वहां के लोगों के पास रोटी के लाले पड़े हैं।

संबंधित खबरें

ऐसे में उसका सबसे जिगरी दोस्त चीन उसकी मदद करने के बजाय हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है, CPEC यानी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा जैसे बुनियादी ढांचे को बनाने के पीछे चीन की मंशा साफ होती जा रही है, इसी प्रोजेक्ट का फायदा उठाकर चीन अब पाकिस्तान से महिलाओं की तस्करी कर रहा है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि पाकिस्तान पर चीन का भारी कर्जा है और ये बढ़ता ही जा रहा है जिसे पाक को चुकाना है, इस बात को देखते हुए पाकिस्तान इस मुद्दे पर अपनी जुबान चाहकर भी नहीं खोल पा रहा है, और कहते तो यहां तक हैं कि अंदरखाने से वो अपने देश की लड़कियों की तस्करी में भी मदद कर रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed