चीन की चांद पर जाने की तैयारी! मानवयुक्त चंद्र मिशन को लेकर सामने आया नया अपडेट
China Lunar Mission: चीन का मानवयुक्त चंद्र अन्वेषण मिशन तेजी से प्रगति कर रहा है और 2030 से पहले चंद्रमा पर अपनी पहली लैंडिंग के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बता दें कि हाइनान प्रांत में स्थित वेनछांग लॉन्च सेंटर पर चंद्र मिशन से जुड़ी परीक्षण और प्रक्षेपण सुविधाओं का निर्माण भी व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।

मून मिशन
China Lunar Mission: चीन का मानवयुक्त चंद्र अन्वेषण मिशन तेजी से प्रगति कर रहा है और 2030 से पहले चंद्रमा पर अपनी पहली लैंडिंग के लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय ने सोमवार को जानकारी दी कि चंद्र लैंडिंग चरण के तहत सभी अनुसंधान और निर्माण कार्य योजना के अनुसार जारी हैं।
चीन की क्या है योजना?
कार्यालय ने बताया कि 2025 में, चीन की मानवयुक्त अंतरिक्ष परियोजना में दो मुख्य कार्यों, अंतरिक्ष स्टेशन के अनुप्रयोग और विकास तथा मानवयुक्त चंद्र अन्वेषण, को समानांतर रूप से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी और एयरोस्पेस क्षेत्र में देश को और सशक्त बनाने में योगदान दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: ड्रैगन और PAK की दोस्ती हो रही गहरी, तियानगोंग स्पेस स्टेशन जाएगा पहला विदेशी नागरिक; दोनों देशों के बीच हुई डील
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपने चंद्र मिशन के तहत कई अहम प्रणालियों के विकास में प्रगति कर रहा है। इनमें लॉन्ग मार्च 10 वाहक रॉकेट, मेंगचो मानवयुक्त अंतरिक्ष यान, लेनयू चंद्र लैंडर, वांगयू चंद्र सूट और मानवयुक्त चंद्र रोवर शामिल हैं, जो फिलहाल प्रोटोटाइप विकास चरण में हैं और इनके निर्माण में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
प्रक्षेपण सुविधाओं का हो रहा निर्माण
इसी के साथ, हाइनान प्रांत में स्थित वेनछांग लॉन्च सेंटर पर चंद्र मिशन से जुड़ी परीक्षण और प्रक्षेपण सुविधाओं का निर्माण भी व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। ग्राउंड सिस्टम के लिए समग्र योजना पूरी हो चुकी है और विभिन्न परियोजनाओं का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

'रूस के साथ ही रहेगा क्रीमिया', ट्रंप बोले- रूसी भाषा बोलते हैं वहां के लोग; यूक्रेन को लेकर कही ये बड़ी बात

'भारत के साथ खड़ा है अमेरिका, आतंकियों को दबोचने में करेगा मदद'; पहलगाम हमले पर तुलसी गबार्ड का बड़ा ऐलान

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर घात लगाकर हमला; 4 सैनिकों की मौत; 3 घायल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने ही आतंकियों के पालने-पोसने पर कर दिया उसे बेनकाब, स्वीकारा- हां करते हैं ये गंदा काम

'पहलगाम हमले के गुनहगारों का हिसाब हो, आतंक से लड़ाई में हम भारत के साथ', व्हाइट हाउस ने फिर दोहराया समर्थन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited