ताइवान के नए राष्ट्रपति से चिढ़ा चीन, चारों तरफ से घेरकर शुरू किया युद्धाभ्यास, जमा रहा धौंस
China military drills around Taiwan : युद्धाभ्यास शुरू होने के बाद ताइवान ने कहा कि उसके तट के पास चीन की सेना के व्यापक अभ्यास के दूसरे दिन शुक्रवार को दर्जनों चीनी युद्धक विमान और नौसैन्य पोत देखे गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसे 49 युद्धक विमान और 19 नौसैन्य पोत के साथ-साथ चीनी तट रक्षक जहाजों का भी पता चला है।
ताइवान को अपना हिस्सा मानता है चीन।
China military drills around Taiwan : ताइवान को लेकर चीन एक बार फिर आक्रामक हो गया है। वह उसे चारों तरफ से घेरकर दो दिनों का युद्धाभ्यास कर रहा है। इस युद्धाभ्यास में उसके युद्धपोत, वायु सेना के लड़ाकू विमान शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि युद्धाभ्यास लाई चिंग-ते के राष्ट्रपति पद का शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही हो रहा है। उन्होंने गत सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। चीन के इस युद्धाभ्यास को उसके धौंस जमाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। रणनीतिकार चीन के चिढ़ने की एक वजह लाई चिंग-ते को भी मान रहे हैं। चीन उन्हें एक 'अलगाववादी' और अपने लिए 'समस्याएं' खड़ी करने वाले के तौर पर देखता है।
सैन्य अड्डे पर जाने से भड़का चीन
ताइवान के इस नए राष्ट्रपति ने गुरुवार को एक सैन्य अड्डा का दौरा किया। इसके घंटे भर बाद चीन ने ताइवान को घेरते हुए युद्धाभ्यास शुरू कर दिया। दरअसल, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने और कमांडर इन चीफ बनने के बाद लाई अपनी नौ सेना की 66वीं ब्रिगेड पहुंचे। यहां सैनिकों से उन्होंने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी इस देश के हितों और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।' उन्होंने आगे कहा, 'बाहरी चुनौतियों एवं धमकियों के बीच हम लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता के मूल्यों की सुरक्षा करेंगे। क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता पर कोई खतरा नहीं आने दिया जाएगा।' लाई के इस दौरे और बयान दोनों चीन को नागवार गुजरा और इसे अपनी संप्रभुता को चुनौती माना।
यह भी पढ़ें- खौफनाक मर्डर, बांग्लादेशी सांसद को मारने के बाद शव की खाल उतारी
विमानों ने ताइवान के समीप उड़ान भरी
युद्धाभ्यास शुरू होने के बाद ताइवान ने कहा कि उसके तट के पास चीन की सेना के व्यापक अभ्यास के दूसरे दिन शुक्रवार को दर्जनों चीनी युद्धक विमान और नौसैन्य पोत देखे गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसे 49 युद्धक विमान और 19 नौसैन्य पोत के साथ-साथ चीनी तट रक्षक जहाजों का भी पता चला है और बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक 24 घंटे की अवधि में 35 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य में उड़ान भरी। यह दोनों पक्षों के बीच की वास्तविक सीमा है।
यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार से आ रहा चक्रवाती तूफान रेमल, बंगाल और केरल में क्या असर?
'ताइवान ने एक-चीन सिद्धांत को चुनौती दी'
वहीं इस युद्धाभ्यास पर चीन की सेना ने कहा कि ताइवान के आसपास उसका दो दिवसीय अभ्यास स्वतंत्रता चाहने वाली अलगाववादी ताकतों के लिए सजा के समान है। चीन में ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता चेन बिनहुआ ने बृहस्पतिवार रात एक बयान में कहा, ‘ताइवान के नेता ने पदभार संभालते ही एक-चीन सिद्धांत को चुनौती दी...।’ ‘एक-चीन सिद्धांत’ के अनुसार चीन केवल एक देश है और कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के तहत ताइवान भी चीन का ही हिस्सा है। चीन का मानना है कि ताइवान को मुख्य भूमि के साथ जोड़ा जाना चाहिए भले ही इसके लिए बल प्रयोग करना पड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Trump 2.0 : ऑफिस के पहले दिन ही एक्शन मोड में होंगे डोनाल्ड ट्रंप, जारी करेंगे करीब 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
Donald Trump: शपथ से पहले MAGA विजय रैली में गरजे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम अमेरिका को और अधिक महान बनाने जा रहे हैं; पढ़ें 10 बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited