अपने ही विछाए जाल में फंसी चीन की Nuclear Submarine, हादसे का शिकार, 55 नौसैनिकों की मौत

चीन की परमाणु पनडुब्‍बी के पीले सागर ( Yellow Sea) में एक हादसे के शिकार की खबर सामने आ रही है जिसमें कम से कम 55 नौसैनिकों की मौत हो गई है वहीं चीन इस मामले पर चुप है।

चीन ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है

चीन की परमाणु पनडुब्बी पीले सागर ( Yellow Sea) में विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाई गई चेन और एंकर की चपेट में आ गई, जिससे पनडुब्बी के ऑक्सीजन सप्लाई के सिस्टम में खराबी आ गई, ऐसा दावा यूनाइटेड किंगडम (UK) की एक गुप्त रिपोर्ट में किया गया है, बताते हैं कि इस दुर्घटना में कम से कम अधिकारियों समेत 55 चीनी नाविकों की मौत हो गई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्टों का मानें तो चीन की परमाणु पनडुब्बी समुद्र में विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाई गई चेन और एंकर की चपेट में आ गई, जिसके चलते पनडुब्बी में मौजूद 55वचीनी नौसैनिक दम घुटने से मौत के मुंह में समा गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed