CHINA: शी जिनपिंग की ताजपोशी से पहले बीजिंग मे लग गए तानाशाह हटाओ के पोस्टर

China News: बीजिंग मे सड़क पर लगे दो बैनर ने फिर से दुनिया मे चीन की तानाशाही को सामने ला दिया जिसमे कोविड प्रतिबंध को हटाने के साथ ही चीन की सत्ता मे परिवर्तन की मांग की गई

Xi Jinping

16 अक्टूबर के 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले बीजिंग मे प्रदर्शन

मुख्य बातें
  • 16 अक्टूबर के 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले बीजिंग मे प्रदर्शन
  • बैठक मे शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार राष्‍ट्रपति की कमान सौंपी जा सकती है
  • छावनी मे बदले होने के बावजूद शहर मे प्रदर्शन से चीनी प्रशासन सकते मे है

चीन के तानाशाह राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग 16 अक्टूबर को होने वाली 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक मे लगातार तीसरी बार के कार्यकाल के चुने जा सकते है पांच साल मे होने वाले इस सम्मेलन मे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सभी नेता बीजिंग मे होंगे पर इस बडी बैठक से पहले चीन मे एक बडा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला

गुरुवार दोपहर को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें चीनी राजधानी के उत्तर-पश्चिम में एक प्रमुख मार्ग के एक ओवरपास पर दो बैनर टंगे दिखाई दिए जिसमे शी जिनपिंग की अविश्वसनीय शून्य-कोविड नीति और तानाशाही शासन का विरोध के रूप मे कुछ स्लोगन लिखे मिले

'कोविड टेस्ट को ना कहें, खाने को हां कहें''कोविड टेस्ट को ना कहें, खाने को हां कहे। लॉकडाउन को ना कहे, आजादी को हां। झूठ को नहीं, सच को हां कहे। हमे सांस्कृतिक क्रांति नही चाहिए, हमे परिवर्तन चाहिए, ग्रेट लीडर को नहीं, चुनाव व वोटिंग को हां करे, गुलाम मत बनो, नागरिक बनो,' बैनर मे लिखे यह शब्द जरूर शी जिनपिंग के लिए चिंता का सबब बन सकते है क्योंकि अब तक चीन किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को दुनिया से छिपाता रहा है

हैरत की बात यह है कि एक बैनर मे तो शी जिनपिंग को नेशनल गद्दार करार दिया गया व नागरिकों को हड़ताल पर जाने के लिए कहा गया, सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे विडियो के अनुसार बैनर्स पर लोगो का ध्यान खींचने के लिए फ्लाईओवर पर धुंआ भी फैलाया गया जिससे सड़क पर जा रहे राहगीरों की उसपर निगाह पढ़े।

पुलिस आने जाने वाले राहगीरों से पूछताछ करने लगीचीनी प्रशासन को खबर लगते ही पूरे इलाकों को घेर लिया गया व पुलिस आने जाने वाले राहगीरों से पूछताछ करने लगी,आनन-फानन मे पुलिस ने उन पोस्टर्स को वंहा से हटाया पर इस विरोध की तस्वीरें व विडियों ट्वीटर सहित चीनी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो पर भी फैल गई पोस्ट मे कई यूजर ने पोस्टर्स लगाने वाले के साहस की तारीफ की बाद मे चीनी सरकार ने इन्हे वीबो पर भी तुरंत ब्ल़ॉक कर दिया

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित साहू author

देश की राजनीति हो या विदेश कूटनीति,खबर चाहे खेल से हो या मनोरंजन जगत से। सही व सच्ची खबर आप तक पहुंचाना होगी प्राथमिकता।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited