CHINA: शी जिनपिंग की ताजपोशी से पहले बीजिंग मे लग गए तानाशाह हटाओ के पोस्टर

China News: बीजिंग मे सड़क पर लगे दो बैनर ने फिर से दुनिया मे चीन की तानाशाही को सामने ला दिया जिसमे कोविड प्रतिबंध को हटाने के साथ ही चीन की सत्ता मे परिवर्तन की मांग की गई

16 अक्टूबर के 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले बीजिंग मे प्रदर्शन

मुख्य बातें
  • 16 अक्टूबर के 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले बीजिंग मे प्रदर्शन
  • बैठक मे शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार राष्‍ट्रपति की कमान सौंपी जा सकती है
  • छावनी मे बदले होने के बावजूद शहर मे प्रदर्शन से चीनी प्रशासन सकते मे है
चीन के तानाशाह राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग 16 अक्टूबर को होने वाली 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक मे लगातार तीसरी बार के कार्यकाल के चुने जा सकते है पांच साल मे होने वाले इस सम्मेलन मे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सभी नेता बीजिंग मे होंगे पर इस बडी बैठक से पहले चीन मे एक बडा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला
गुरुवार दोपहर को ट्विटर पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें चीनी राजधानी के उत्तर-पश्चिम में एक प्रमुख मार्ग के एक ओवरपास पर दो बैनर टंगे दिखाई दिए जिसमे शी जिनपिंग की अविश्वसनीय शून्य-कोविड नीति और तानाशाही शासन का विरोध के रूप मे कुछ स्लोगन लिखे मिले

'कोविड टेस्ट को ना कहें, खाने को हां कहें'

'कोविड टेस्ट को ना कहें, खाने को हां कहे। लॉकडाउन को ना कहे, आजादी को हां। झूठ को नहीं, सच को हां कहे। हमे सांस्कृतिक क्रांति नही चाहिए, हमे परिवर्तन चाहिए, ग्रेट लीडर को नहीं, चुनाव व वोटिंग को हां करे, गुलाम मत बनो, नागरिक बनो,' बैनर मे लिखे यह शब्द जरूर शी जिनपिंग के लिए चिंता का सबब बन सकते है क्योंकि अब तक चीन किसी भी प्रकार के प्रदर्शन को दुनिया से छिपाता रहा है
End Of Feed