चीन: निमोनिया-सांस की बीमारी से जुड़े केसों ने बढ़ी WHO की चिंता, अफसरों ने झाड़ा पल्ला- नहीं आई है नई बीमारी
China Latest News: डब्ल्यूएचओ ने कहा कि गुरुवार को उसने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें वे आंकड़े मुहैया कराए गए, जिसका उसने अनुरोध किया था। डेटा में अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी वायरस समेत विभिन्न बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
चीन में निमोनिया और सांस की बीमारी से जुड़े मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से चिंता जताए जाने के बाद चीनी अधिकारियों ने साफ किया है कि उनके मुल्क में कोई ‘‘असामान्य या फिर नई बीमारी’’ सामने नहीं आई है।
चीनी अधिकारियों ने बताया कि उनके देश में कोई ‘‘असामान्य या नयी बीमारी’’ सामने नहीं आई है और इससे देश के अस्पतालों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये चीनी अधिकारियों द्वारा पहले बताए गए श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि है या अलग-अलग मामलों से जुड़े हैं।’’ डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उत्तरी चीन में पिछले तीन वर्षों की तुलना में अक्टूबर के मध्य से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि दर्ज की गई थी।
हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा स्थिति पर कड़ी निगरानी की जरूरत है, पर वे यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि चीन में सांस से जुड़ी बीमारियों में हालिया वृद्धि किसी नए वैश्विक संक्रमण की शुरुआत का संकेत है या नहीं।
दरअसल, मीडिया में खबरें आई थीं कि उत्तरी चीन में बच्चों को अजीब तरह का निमोनिया हो रहा है। इस दौरान वैश्विक संक्रामक रोग निगरानी सेवा की रिपोर्टों का हवाला दिया गया था। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी डब्ल्यूएचओ ने चीन से इस बाबत (चिंताजनक वृद्धि के बारे में) जानकारी देने का आधिकारिक अनुरोध किया था, जिसके बाद चीन के अफसरों की ओर से जवाब आया है।
महामारी फैला सकने वाले किसी वायरस के संक्रमण की शुरुआत आम तौर पर सांस से जुड़ी बीमारी के अज्ञात स्वरूप से शुरू होती है। सार्स और कोविड-19 दोनों को सबसे पहले असामान्य प्रकार का निमोनिया बताया गया था। (एपी-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
नेतन्याहू ने फिर उलझाया, जानिए कब से लागू होगा इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited