चीन: निमोनिया-सांस की बीमारी से जुड़े केसों ने बढ़ी WHO की चिंता, अफसरों ने झाड़ा पल्ला- नहीं आई है नई बीमारी

China Latest News: डब्ल्यूएचओ ने कहा कि गुरुवार को उसने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें वे आंकड़े मुहैया कराए गए, जिसका उसने अनुरोध किया था। डेटा में अक्टूबर के बाद से जीवाणु संक्रमण, आरएसवी, इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी वायरस समेत विभिन्न बीमारियों के कारण बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

चीन में निमोनिया और सांस की बीमारी से जुड़े मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से चिंता जताए जाने के बाद चीनी अधिकारियों ने साफ किया है कि उनके मुल्क में कोई ‘‘असामान्य या फिर नई बीमारी’’ सामने नहीं आई है।

संबंधित खबरें

चीनी अधिकारियों ने बताया कि उनके देश में कोई ‘‘असामान्य या नयी बीमारी’’ सामने नहीं आई है और इससे देश के अस्पतालों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये चीनी अधिकारियों द्वारा पहले बताए गए श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि है या अलग-अलग मामलों से जुड़े हैं।’’ डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उत्तरी चीन में पिछले तीन वर्षों की तुलना में अक्टूबर के मध्य से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों में वृद्धि दर्ज की गई थी।

संबंधित खबरें

हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा स्थिति पर कड़ी निगरानी की जरूरत है, पर वे यह बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि चीन में सांस से जुड़ी बीमारियों में हालिया वृद्धि किसी नए वैश्विक संक्रमण की शुरुआत का संकेत है या नहीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed