Taiwan पर फॉइनल वॉर की तैयारी में चीन, सैटेलाइट इमेज से हुआ बड़ा खुलासा

Taiwan and China: ताइवान पर चीन के हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा है..चीन कभी अपनी सरहद में एयर शो के जरिए तो कभी ताइवान में घुसकर शक्ति प्रदर्शन करता रहा है।चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी युद्धाभ्यास के दौरान ऐसे आक्रामक तेवर दिखाती है मानों वो किसी भी वक्त ताइवान पर धावा बोल सकती है

मुख्य बातें
  • जिनपिंग का 'मिशन ताइवान', तो 16 अक्टूबर की है डेडलाइन
  • ताइवान पर हमले की तैयारी, चीन की साज़िश डीकोड
  • सैटेलाइट कैमरे में कैद, ड्रैगन का 'WAR प्लान'

China and Taiwan: चीन अब ताइवान पर फाइनल वॉर की तैयारी में जुटा है। इसका खुलासा उस सैटेलाइट इमेज (Satellite Image) से हुआ है जिसमें चीन ताइवान स्ट्रेट के नजदीक अपने सैनिकों को पहुंचाने की ट्रेनिंग दे रहा है। PLA का ये ऑपरेशन ताइवान (Operation Taiwan) के लिए चीन का वॉर ब्लूप्रिंट भी माना जा रहा है। शक है कि चीन 16 अक्टूबर या उससे पहले ताइवान पर हमला कर सकता है। ताइवान (Taiwan News) पर कब्जे को लेकर चीन छटपटा रहा है। ताइवान की आजादी वाला नारा जिनपिंग के कानों को खटक रहा है। जिनपिंग (Xi Jinping) नहीं चाहते कि ताइवान किसी भी हालत में चीन की वन चाइना पॉलिसी की मुखालफत करे लेकिन ताइवान भी अड़ा है कि चीन अपनी हद में रहे और ताइवान को तेवरिया दिखानी बंद करे।

संबंधित खबरें

कई राज हुए डिकोड दोनों के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि चीन अब ताइवान पर हमला करने की तैयारी कर ली है। चीन की आर्मी ने ताइवान को लेकर अपने टारगेट तक लॉक कर लिए हैं..आशंका ये जताई जा रही है कि 16 अक्टूबर से पहले कभी भी चीन ताइवान पर हमला कर सकता है। 16 अक्टूबर से पहले ताइवान पर हमले का खुलासा उस सैटेलाइट इमेज से हुआ है जो PLA के मिशन ताइवान से जुड़ी है। तस्वीरों में चीन की सीक्रेट मिलिट्री ड्रिल से जुड़े कई राज डीकोड हुए हैं कि किस तरह चीनी सैनिकों को ताइवान के तट पर पहुंचाने की ट्रेनिंग दी गई। तस्वीरों में जो चीन की हरकत दिख रही है, इसे ऑपरेशन ताइवान के लिए चीन का वॉर ब्लूप्रिंट भी माना जा रहा है। समंदर में इस वॉर रिहर्सल की सबसे बड़ी बात ये थी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी एम्फिबियस असाल्ट शिप के साथ ताकत दिखा रही थी। पीएलए की इस सैन्य ड्रिल का एक ही मकसद था, दुश्मन को खबर भी न लगे और टारगेट पर स्ट्राइक हो जाए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed