शी जिनपिंग की 'अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती', पीछे आ रहे अनुवादक को खींचकर ले गए सुरक्षाकर्मी, दरवाजा बंद किया

Xi Jinping News : जेंग ने आगे कहा कि लाल कालीन पर आगे बढ़ रहे जिनपिंग ने पलटकर पीछे देखा और फिर कुछ कहे बिना आगे बढ़ गए। इस दौरान जिनपिंग काफी खोए-खोए से लगे। ऐसा लगता है कि उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही है।

ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं जिनपिंग।

Xi Jinping : ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'भारी बेइज्जती' का सामना करना पड़ा है। सम्मेलन में उनके पीछे आ रहे उनके एक अनुवादक को सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर उनसे अलग किया और फिर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। जिनपिंग कुछ देर लाल कालीन पर चलते दिखे और फिर पीछे पलटकर देखा। इसके बाद वह आगे बढ़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

संबंधित खबरें

जेनिफर जेंस ने वीडियो शेयर किया

संबंधित खबरें

इंटरनेशनल पेस एसोसिएशन की सदस्य जेनिफर जेंग ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जेंग ने कहा है कि ब्रिक्स के मुख्य सम्मेलन के लिए आ रहे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अनुवादक को उनके पीछे नहीं आने दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षाकर्मी जिनपिंग के पीछे आ रहे अनुवादक को खींचकर दूसरी तरफ ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed