China में COVID केस रिकॉर्ड स्तर पर, कड़े प्रतिबंधों पर विरोध, नारे लगा चीखे चीनी- गद्दी छोड़ो, इस्तीफा दो शी

Covid-19 Protest in China: दरअसल, चीन में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन तेज हो गए। इस बीच, देश में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए।

शंघाई में रविवार को जहां पर प्रदर्शनकारी एकजुट हुए थे, उस जगह को ब्लॉक करते हुए चीनी पुलिस अफसर। (फोटोः AP)

Covid-19 Protest in China: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भले ही भारत में सुस्त पड़ गया हो, मगर चीन में फिलहाल इससे जुड़े कड़े प्रतिबंध अमल में हैं। संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर होने के बीच प्रतिबंधों के खिलाफ वहां के शहरों में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इस बीच, लोगों का गुस्सा सीधे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ गुस्सा फूटा।

संबंधित खबरें

वैसे, चीन में ऐसे प्रदर्शन दुर्लभ हैं। वहां के सोशल मीडिया और ट्विटर पर उपलब्ध कई वीडियो में लोग शंघाई समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन करते और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के साथ देश के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

संबंधित खबरें

बताया गया कि कई प्रदर्शनकारी गिरफ्तार भी किए गए। हालांकि, इस बाबत आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, कई वीडियो में विभिन्न विश्वविद्यालय परिसरों में छात्र लॉकडाउन का विरोध करते दिखाई दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed