सीमा विवाद पर PM मोदी के बयान पर चीन की आई प्रतिक्रिया, जानिए दोनों देशों के संबंधों पर क्या कहा

India China Border Row: चीन की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए दोनों देश आपस में बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और शीर्ष सैन्य स्तर की वार्ताएं हुई हैं। इन वार्ताओं से सकारात्मक प्रगति हुई है।

सीमा विवाद पर चीन की प्रतिक्रिया।

India China Border Row: अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को दिए अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा विवाद पर बयान दिया था। इस पर अब चीन ने प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा है कि 'मजबूत एवं स्थिर संबंध' दोनों देशों के साझा हित को पूरा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सीमा पर लंबे समय से जो हालात बने हुए उनका समाधान जल्द निकाले जाने की जरूरत है। संवाददाता सम्मेलन में चीन की प्रवक्ता माओ निंग से पीएम मोदी के बयान पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि चीन ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को देखा है।

सीमा विवाद हमारे संबंधों को पूरी तरह से परिभाषित नहीं करते-निंग

मीडिया से बातचीत में माओ निंग ने कहा, 'चीन और भारत के मजबूत और स्थिर संबंध दोनों देशों के हितों को पूरा करते हैं। यह क्षेत्र और उससे बाहर भी शांति एवं विकास लाने में सहायक हैं।' दोनों देशों के जारी सीमा विवाद के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि यह विवाद भारत और चीन के संबंधों को पूरी तरह से नुमाइंदगी नहीं करता। इसे द्विपक्षीय संबंधों में उचित जगह दी जानी चाहिए और इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।
End Of Feed