चीन की एक और चालबाजी, जासूसी के लिए बनाया आवाज से 3 गुना तेज सुपरसोनिक ड्रोन

China supersonic spy drone : वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में नेशनल जियोस्पाटियल-इंटेलिजेंस एजेंसी के एक गोपनीय दस्तावेज का जिक्र किया गया है। इस एजेंसी की रिपोर्ट की बातें अभी बाहर नहीं आई थीं लेकिन अखबार के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना तकनीकी रूप से काफी प्रगति कर रही है और ताइवान के आसपास तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में यह उन्नत तकनीक चीन की मदद कर सकती है।

रिपोर्ट में खुलासा-जल्द ही इस ड्रोन को तैनात करेगा चीन। -प्रतीकात्मक तस्वीर

China supersonic spy drone : दुनिया पर अपना दबदबा बनाने के लिए चीन समय-समय पर अपनी धौंस दिखाता है। कभी पड़ोसी देशों की संप्रभुता पर सवाल उठाता है तो कभी घातक हथियारों की नुमाइश कर अपनी आंखें तरेरता है। अब देशों की जासूसी करने के लिए उसने एक सुपरसोनिक ड्रोन बनाया है। यह जासूसी ड्रोन की आवाज की गति से करीब तीन गुना तेजी से काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। इसका खुलासा एक लीक हुई एक अमेरिकी सैन्य आंकलन रिपोर्ट में हुई। माना जा रहा है कि इस ड्रोन की तैनाती के बाद चीन की निगरानी क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा।

तकनीकी रूप से चीन ने काफी प्रगति की-रिपोर्ट

वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में नेशनल जियोस्पाटियल-इंटेलिजेंस एजेंसी के एक गोपनीय दस्तावेज का जिक्र किया गया है। इस एजेंसी की रिपोर्ट की बातें अभी बाहर नहीं आई थीं लेकिन अखबार के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना तकनीकी रूप से काफी प्रगति कर रही है और यह उन्नत तकनीक ताइवान के आसपास तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में चीन की मदद कर सकती है।

End Of Feed