चीन की एक और चालबाजी, जासूसी के लिए बनाया आवाज से 3 गुना तेज सुपरसोनिक ड्रोन
China supersonic spy drone : वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में नेशनल जियोस्पाटियल-इंटेलिजेंस एजेंसी के एक गोपनीय दस्तावेज का जिक्र किया गया है। इस एजेंसी की रिपोर्ट की बातें अभी बाहर नहीं आई थीं लेकिन अखबार के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना तकनीकी रूप से काफी प्रगति कर रही है और ताइवान के आसपास तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में यह उन्नत तकनीक चीन की मदद कर सकती है।



रिपोर्ट में खुलासा-जल्द ही इस ड्रोन को तैनात करेगा चीन। -प्रतीकात्मक तस्वीर
China supersonic spy drone : दुनिया पर अपना दबदबा बनाने के लिए चीन समय-समय पर अपनी धौंस दिखाता है। कभी पड़ोसी देशों की संप्रभुता पर सवाल उठाता है तो कभी घातक हथियारों की नुमाइश कर अपनी आंखें तरेरता है। अब देशों की जासूसी करने के लिए उसने एक सुपरसोनिक ड्रोन बनाया है। यह जासूसी ड्रोन की आवाज की गति से करीब तीन गुना तेजी से काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। इसका खुलासा एक लीक हुई एक अमेरिकी सैन्य आंकलन रिपोर्ट में हुई। माना जा रहा है कि इस ड्रोन की तैनाती के बाद चीन की निगरानी क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा।
तकनीकी रूप से चीन ने काफी प्रगति की-रिपोर्ट
वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में नेशनल जियोस्पाटियल-इंटेलिजेंस एजेंसी के एक गोपनीय दस्तावेज का जिक्र किया गया है। इस एजेंसी की रिपोर्ट की बातें अभी बाहर नहीं आई थीं लेकिन अखबार के इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना तकनीकी रूप से काफी प्रगति कर रही है और यह उन्नत तकनीक ताइवान के आसपास तैनात अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने में चीन की मदद कर सकती है।
शंघाई से करीब 350 मील दूर है यह एयरबेस
इस दस्तावेज में गत 9 अगस्त को सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरें में पूर्वी चीन स्थित एक वायु सेना ठिकाने को दिखाया गया है। इस रिपोर्ट में रॉकेट से चलने वाले WZ-8 ड्रोन की तस्वीर दी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन का यह एयरबेस शंघाई से करीब 350 मील दूर एक द्वीप पर है। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि इस ड्रोन के जरिए चीन अपने दुश्मन देशों की सैन्य तैनाती के बारे में रीयल टाइम डाटा और सूचना प्राप्त कर सकता है। भविष्य में टकराव होने पर वह इस ड्रोन के जरिए मिसाइल हमला भी कर सकता है।
ताइवान के पास अमेरिकी युद्धपोतों को नुकसान हो सकता है
इस सैन्य आंकलन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने इस बेस पर अपने पहले मानवरहित एरियल वेहिकल यूनिट को करीब-करीब तैनात कर लिया है। चीन का यह एयरबेस उसके पूर्वी थियेटर कमांड के अधीन आता है। यह वही कमांड है जो ताइवान पर चीन के दावों को धरातल पर उतारने के लिए सैन्य गतिविधियां करता आया है। अखबार के इस रिपोर्ट पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और चीन से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की तादाद बढ़ी, जुंटा ने मीडिया पर लगाए प्रतिबंध, जानकारी लेना मुश्किल
Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान 'नोबेल शांति पुरस्कार' के लिए नामित, जेल में हैं बंद
Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, 3,900 से ज़्यादा लोग घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
Myanmar Earthquake: विनाशकारी भूकंप के बाद म्यांमार में लगे एक के बाद एक 36 झटके, ऐसी हिली धरती की सैकड़ों की चली गई जान
Nepal Violence: नेपाल में हुई हिंसा के लिए PM केपी शर्मा ओली ने पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बख्शा नहीं जाएगा
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां
MI vs KKR: मुंबई के खिलाफ करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा कप्तान रहाणे का गुस्सा, ऐसे लगाई क्लास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited