ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार है चीन, शी जिनपिंग ने बाइडन से कहा

Xi Jinping on Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर चीन के राष्ट्रपति के शी जिनपिंग कैसे काम करेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को दिया है। शी जिनपिंग ने आगे 'स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ' चीन-अमेरिका संबंध बनाए रखने पर जोर दिया।

शी जिनपिंग और जो बाइडन

China-US Relation: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को पेरू में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आखिरी बार मुलाकात की, द हिल ने रिपोर्ट की। बाइडन ने शनिवार को पेरू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान शी से मुलाकात की। द हिल के अनुसार, बैठक के दौरान, शी ने कहा कि चीन नए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ 'काम करने के लिए तैयार' है और उन्होंने संचार बनाए रखने, सहयोग का विस्तार करने और मतभेदों को प्रबंधित करने पर जोर दिया।

चीन-अमेरिका संबंध बनाए रखने पर जिनपिंग ने दिया जोर

द हिल ने शी के हवाले से कहा, 'चीन नए अमेरिकी प्रशासन के साथ संचार बनाए रखने, सहयोग का विस्तार करने और मतभेदों को प्रबंधित करने, दोनों लोगों के लाभ के लिए चीन-अमेरिका संबंधों के स्थिर संक्रमण के लिए प्रयास करने के लिए तैयार है।' शी ने आगे 'स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ' चीन-अमेरिका संबंध बनाए रखने पर जोर दिया।

द हिल के हवाले से शी ने कहा, 'स्थिर, स्वस्थ और टिकाऊ चीन-अमेरिका संबंध का चीन का लक्ष्य अपरिवर्तित है।' गौरतलब है कि यह बैठक ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के बाद हुई है कि वे चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, साथ ही सभी आयातों पर 10 से 20 प्रतिशत का सामान्य टैरिफ लगाएंगे।

End Of Feed