अमेरिका के एयर स्पेस में चीन का स्पाई बैलून, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का दौरा टला

अमेरिका के एयर स्पेस में चीन के जासूसी गुब्बारे की मौजूदगी को विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अस्वीकार्य करार दिया।

antony blinken

एंटनी ब्लिंकन, अमेरिका के विदेश मंत्री

अमेरिका के एयरस्पेस में चीन का जासूसी गुब्बारा मिलने के बाद अमेरिका का रुख कड़ा हो गया है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का दौरा टाल दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जासूसी गुब्बारा देखा गया वो अमेरिका की संप्रभुता और सार्वभौमिकता को चुनौती है। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन है। ब्लिंकन ने कहा कि इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को कहा था कि एक चीन के जासूसी गुब्बारे ने बातचीत के आधार को बदल दिया है।हम जानते हैं कि यह एक चीनी (निगरानी) गुब्बारा है और इसमें पैंतरेबाज़ी करने की क्षमता है, "वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने पेंटागन में एक समाचार ब्रीफिंग में बताया, यह कहने से इनकार करते हुए कि यह कैसे संचालित था या चीन में कौन इसकी उड़ान को नियंत्रित कर रहा था पथ।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को गुब्बारे को नीचे गिराने का फैसला किया था । राइडर ने कहा कि अमेरिकी सेना यह नहीं बताएगी कि मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊपर गुब्बारा कहां था। उन्होंने कहा कि अमेरिका के किसी भी राज्य में लोग चाहें तो आसमान की ओर देख सकते हैं।ब्लिंकन की यात्रा को स्थगित करना, जिसकी व्यवस्था नवंबर में बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा की गई थी, दोनों पक्षों के उन लोगों के लिए एक झटका है, जिन्होंने इसे तेजी से बढ़ते संबंधों को स्थिर करने के लिए एक अतिदेय अवसर के रूप में देखा। अमेरिकी विदेश मंत्री की आखिरी यात्रा 2017 में हुई थी।

बाइडेन ने शुक्रवार सुबह अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए गुब्बारे के बारे में पूछे गए सवालों को नजरअंदाज कर दिया।चीनी जासूसी उपग्रहों में वैसे ही सेंसर लगे होते हैं जैसे अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि जासूसी गुब्बारे पर है, जिससे सवाल उठता है कि बीजिंग एक बड़ी कूटनीतिक घटना की पूर्व संध्या पर इस तरह के निर्लज्ज कृत्य का जोखिम क्यों उठाएगा।अधिकारियों का कहना है कि फिर भी, चीनी जासूसी गुब्बारे ने एक उड़ान पथ लिया है जो इसे कई संवेदनशील स्थलों पर ले जाएगा। ऐसी ही एक साइट सैन्य अड्डे हो सकती है, जिसमें मोंटाना भी शामिल है, जो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल साइलो का घर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited