ड्रैगन और PAK की दोस्ती हो रही गहरी, तियानगोंग स्पेस स्टेशन जाएगा पहला विदेशी नागरिक; दोनों देशों के बीच हुई डील
Tiangong Space Station: चीन पहले विदेशी व्यक्ति के रूप में अपने मित्र देश पाकिस्तान के एक अंतरिक्ष यात्री को तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने के समझौते पर चीनी और पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसियों ने इस्लामाबाद में हस्ताक्षर किए।

चीन स्पेस स्टेशन (फोटो साभार: @CNSpaceStation)
Tiangong Space Station: चीन पहले विदेशी व्यक्ति के रूप में अपने मित्र देश पाकिस्तान के एक अंतरिक्ष यात्री को तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन भेजने की योजना पर काम कर रहा है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चीन और पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसमें पाकिस्तानी अंतरिक्ष यात्रियों का चयन करना और उन्हें प्रशिक्षित करना तथा उनमें से कुछ को तियानगोंग भेजना भी शामिल है।
दोनों देशों के बीच हुई डील
‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तानी नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने के समझौते पर चीनी और पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसियों ने इस्लामाबाद में हस्ताक्षर किए। चीन अपने मित्र देश पाकिस्तान की मदद करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से उसके लिए उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बेहद कठिन है स्पेस स्टेशन की जिंदगी, 90 मिनट में होता है सूर्यास्त; जानें कैसे दिन काटते हैं अंतरिक्ष यात्री
चीन ने क्यों बनाया स्पेस स्टेशन
चीनी अंतरिक्ष स्टेशन को रूस के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मीर का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। चीन को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से कथित तौर पर बाहर किए जाने के बाद बीजिंग ने तियानगोंग बनाया। चीनी अंतरिक्ष स्टेशन को चीन और अमेरिका के बीच प्रतिस्पर्धा के एक नए क्षेत्र के रूप में भी देखा जा रहा है।
चांद पर यात्री भेजना चाह रहा चीन
चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी के उपनिदेशक लिन शियाकियांग ने इससे पहले मीडिया को बताया था कि चीन की योजना 2030 से पहले अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर उतारने की है, जबकि अमेरिका की योजना 2025 में अपने अंतरिक्ष यात्रियों को फिर से चंद्रमा पर भेजने की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

छोटे बोट ताइवान भेज रहा है चीन! आखिर क्या है इसके पीछे का मकसद

US News: ट्रंप के 'समधी' होंगे फ्रांस के नए 'राजदूत', विवादों से जुड़ा रहा है नाता

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कैसे जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक, किस तरह की थी तैयारी? Video जारी कर बताया

US Train Incident: अमेरिका के ओहियो में ट्रेन की चपेट में आए पैदल यात्री, 3 लोगों की मौत

ऐसे क्या हो गया कि ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा हो गए इजराइल के खिलाफ, दे डाली ठोस कार्रवाई की धमकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited