चीन के बीजिंग में बड़ा हादसा, दो सबवे ट्रेनों की आपस में टक्कर; 100 से अधिक लोग घायल
China Train Accident: हादसा चांगपिंग लाइन पर बीते दिन भारतीय समयानुसार शाम करीब 7 बजे हुआ। ढलान से गुजरते समय ब्रेक ठीक तरह से नहीं लगने से बैलेंस बिगड़ गया और सामने वाली मेट्रो से टक्कर हो गई। बीजिंग प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
चीन के बीजिंग में दो मेट्रो ट्रेन आपस में टकराई।
ठीक से ब्रेक नहीं लगा और दो मेट्रो में हुई टक्कर
बीजिंग प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा चांगपिंग लाइन पर बीते दिन भारतीय समयानुसार शाम करीब 7 बजे हुआ। ढलान से गुजरते समय ब्रेक ठीक तरह से नहीं लगने से बैलेंस बिगड़ गया और सामने वाली मेट्रो से टकरा गई। बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना मौसम की स्थिति के कारण सिग्नल और इमरजेंसी ब्रेक से संबंधित खराबी के चलते हुई।
बर्फ और खराब मौसम बनी इस हादसे की वजह
बयान में आगे कहा गया कि बर्फ में फिसलन भरी पटरियों के कारण एक ट्रेन अचानक रुक गई, जबकि पीछे चल रही दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। बयान में बताया गया, "पीछे आ रही ट्रेन ढलान वाले हिस्से में थी, और बर्फीले मौसम के कारण वह फिसल गई। पीछे वाली ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक काम नहीं किया, जिससे आगे वाली ट्रेन के साथ पीछे से टक्कर हो गई।"
102 लोगों को फ्रैक्चर, हादसे को लेकर खौफ
सीएनएन के अनुसार, कुल 515 लोगों को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 102 लोगों को फ्रैक्चर होने की सूचना मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी ये भी सामने आई कि 423 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई वीडियो में ट्रेन की डिब्बे टुकड़ों में बंटी हुई नजर आ रही हैं। एक वीडियो में, एक यात्री ने कहा, "मैंने जो सबवे ट्रेन ली वह दो हिस्सों में टूट गई!"
हादसे पर बीजिंग ट्रांसपोर्ट ने मांगी माफी
घटना के बाद, बीजिंग ट्रांसपोर्ट ने माफी मांगते हुए कहा कि वह मामले की जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सुधार करेगा। गुरुवार शाम को बीजिंग में भारी बर्फबारी के कारण ऑरेंज अलर्ट और बर्फीली सड़कों के कारण येलो अलर्ट घोषित किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मारे गए 6 आतंकी
अब शेख हसीना को इंटरपोल करेगा गिरफ्तार? बांग्लादेश की अंतरिम सरकार मांगेगी मदद
पहली बार दुनिया के मंच पर दिखेगा तालिबान, संयुक्त राष्ट्र की इस बड़ी बैठक में होगा शामिल
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला कनाडा में हिरासत में लिया गया, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Russia Drone Attack: यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, मास्को पर दाग दिए 32 ड्रोन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited