चीन की चालबाजी, साउथ चाइना सी में युद्धाभ्यास करते भारत-आसियान युद्धपोतों की जासूसी की कोशिश

South China Sea : दक्षिण चीन सागर में चीन अपनी आक्रामकता दिखाता रहता है। इस इलाके के कई क्षेत्रों पर वह अपना दावा करता है जिस पर आसियान देशों को आपत्ति है। रिपोर्टों में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि 'चीन के पोत युद्धाभ्यास कर रहे हमारे युद्धपोतों के करीब नहीं आए और न ही युद्धाभ्यास किसी तरह से प्रभावित हुआ।

भारतीय नौसेना ने युद्धाभ्यास की जारी की तस्वीर।

South China Sea : चीन अपनी चालबाजी दिखाने से बाज नहीं आता है। अब उसने दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्यास करते भारत एवं आसियान देशों के युद्धपोतों की जासूसी करने की कोशिश की। रिपोर्टों के मुताबिक जासूसी के लिए उसने अपने पोत एवं लड़ाकू विमान भेजे। चीन की इस हरकत के बावजूद युद्धाभ्यास तय कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ा। हालांकि यह युद्धाभ्यास सोमवार को समाप्त हो गया। चीन के पोत अभ्यास करते भारत एवं आसियान देशों के युद्धपोतों के करीब नहीं आए।

संबंधित खबरें

नौसेना ने पहली बार आसियान देशों के साथ किया युद्धाभ्यास

संबंधित खबरें

रिपोर्टों में कहा गया कि गत सात एवं आठ मई को एशियन-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज (AIME) के तहत दक्षिण चीन सागर में भारत, फिलिपींस, इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, ब्रुनेई और वियतनाम के युद्धपोत युद्धाभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान समुद्री क्षेत्र में चीन के 'मिलिशिया' पोतों को गश्त करते देखा गया। यह पहली बार है जब भारतीय नौसेना आसियान देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed