सच से मुंह मोड़ रहा चीन, 25 करोड़ कोरोना के शिकार, लीक दस्तावेज से जानकारी

एक बार फिर चीन पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है। यह बात अलग है कि जिस कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से दुनिया सहमी हुई है उसकी वजह से चीन में करीब 25 करोड़ लोग संक्रमण का सामना कर रहे हैं।

2019 के दिसंबर महीने में कोरोना वायरस चीन में दस्तक दे चुका था। चीन पर आरोप लगे कि उसने दुनिया के दूसरे मुल्कों से जानकारी छिपायी थी। चीन , हालांकि आरोपों को गलत ठहराता है। लेकिन तीन साल के बाद साल भले ही अलग हो महीना दिसंबर का आया और यह खबरें आने लगीं कि कोरोना के कोहराम का सामना कर रहा है। अस्पतालों में भीड़, श्मशान में लंबी लाइन खुद ब खुद कहानी बयां कर रहे हैं। एक लीक दस्तावेज के मुताबिक चीन में पिछले 20 दिन में करीब 250 मिलियन यानी 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हैं और इस आंकड़े में दिसंबर के अंत में और इजाफा होगा।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की 20 मिनट की बैठक में, लीक हुए दस्तावेज़ के अनुसार, 1 से 20 दिसंबर तक 248 मिलियन लोग कोविड-19 से संक्रमित थे, या रेडियो फ्री एशिया के अनुसार चीन की आबादी का 17.65 प्रतिशत, पर डेटा सरकारी अधिकारियों द्वारा 20 दिसंबर को जारी किए गए कोविड मामलों की संख्या वास्तविकता से अलग है क्योंकि लगभग 37 मिलियन का अनुमान लगाया गया था।एक वरिष्ठ चीनी पत्रकार ने गुरुवार को रेडियो फ्री एशिया को बताया कि दस्तावेज़ वास्तविक था, और बैठक में भाग लेने वाले किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा लीक किया गया था जो जानबूझकर और सार्वजनिक हित में काम कर रहा था।

इससे पहले शनिवार को, चीन की मुख्य भूमि ने पुष्टि किए गए संक्रमणों के 3,761 नए मामले दर्ज किए और कोई नई मौत नहीं हुई।यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ब्रिटिश स्थित स्वास्थ्य डेटा फर्म एयरफिनिटी ने कहा है कि चीन में प्रतिदिन 5,000 से अधिक मौतों के साथ संक्रमण एक दिन में दस लाख से अधिक होने की संभावना है।Airfinity के नए मॉडलिंग ने चीन के क्षेत्रीय प्रांतों के डेटा की जांच की है। वर्तमान प्रकोप कुछ क्षेत्रों में दूसरों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहा है। बीजिंग और ग्वांगडोंग में मामले अभी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।एयरफिनिटी ने एक बयान में कहा, "क्षेत्रीय आंकड़ों के रुझानों का उपयोग करते हुए महामारी विज्ञानियों की हमारी टीम ने उन क्षेत्रों में पहली चोटी होने का अनुमान लगाया है जहां मामले वर्तमान में बढ़ रहे हैं और दूसरी चोटी बाद में अन्य चीनी प्रांतों में बढ़ी है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited