होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लौट रहा है कोरोना! चीन के एक शहर में लगा लॉकडाउन तो राजधानी बीजिंग में स्कूल किए गए बंद

Covid Cases in China: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। हालात यहां तक बिगड़ गए हैं कि एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया है तो राजधानी बीजिंग में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। चीन में हजारों की संख्या में हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं।

Covid in ChinaCovid in ChinaCovid in China

चीन में लौट रहा है कोरोना, लगा एक शहर में लॉकडाउन

Covid 19 News: चीन (China) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में फिर से तेजी आने लगी है। कोरोना की वजह से 6 महीने बाद पहली मौत हुई है जिसके बाद यहां दहशत सी मची हुई है। चीन के ग्वांगझोउ (Guangzhou) ने अपने सबसे बड़े जिले में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है, जबकि बीजिंग (Beijing) के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है। दरअसल देश भर में हाल के दिनों में COVID-19 के कई मामले सामने आए हैं।

लगा लॉकडाउनगएक दक्षिणी महानगर ग्वांगझोउ में लगभग 19 मिलियन लोग रहते हैं। सोमवार को बैयुन के सबसे अधिक आबादी वाले जिले में पांच दिनों की लॉकडाउन लगाने की की घोषणा की गई और डाइनिंग-इन सेवाओं और नाइट क्लबों तथा थिएटरों को बंद कर दिया। बीजिंग में, जहां अधिकारियों ने 962 नए संक्रमणों की सूचना दी। सरकार ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है।

End Of Feed