पाकिस्तान पर अब चीनियों को भरोसा नहीं! पाक छोड़ने की तैयारी में कई चीनी नागरिक; आतंकी हमलों से सहमे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले ने देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों के आत्मविश्वास को हिला कर रख दिया है।

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हो चुके हैं कई हमले

पाकिस्तान में लगातार निशाना बनाए जा रहे चीनी नागरिकों का अब आत्मविश्वास डगमगाने लगा है। पाकिस्तान में समय चीन कई प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है, जिसमें चीन के इंजीनियर और अन्य नागरिक काम कर रहे हैं। इन्हीं को निशाना बनाकर हाल के दिनों में कई हमले हो चुके हैं, जिसमें कई चीनी नागरिक मारे गए हैं।

हाल के हमलों से डरे चीनी नागरिक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले ने देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों के आत्मविश्वास को हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान के एक सुरक्षा विश्लेषक का कहना है कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोग सुरक्षा चिंताओं के कारण देश छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान की सरकार ने अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का बार-बार वादा किया है, लेकिन विश्लेषक ने कहा कि हालिया घटना ने विश्वास को जड़ से हिला दिया है।

End Of Feed