कर्मचारियों को निकालने का गजब तरीका: चीन की कंपनी ने पहाड़ों पर शिफ्ट किया ऑफिस, 70% ने दिया इस्तीफा

दावा है कि दफ्तर में शौचालय जैसी कोई सुविधा नहीं हैं और आवारा कुत्तों की भरमार थी। ऐसे में 20 में से 14 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि उनके इस्तीफे के ठीक 4 दिन बाद कंपनी को वापस शहर में स्थानांतरित कर दिया गया और नई नियुक्तियां शुरू हो गईं।

चीन की कंपनी से कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा

China: कॉर्पोरेट कंपनियों में यह अक्सर देखते को मिलता है कि जब कंपनी अपने कर्मचारी के काम से खुश नहीं होती और उसे निकालने का प्लान बना रही होती है तो इसके संकेत पहले से दिए जाने लगते हैं। यहां तक कि आपका बॉस भी आपको दूसरी नौकरी ढूंढने का इशारा कर देता है। चीन की एक कंपनी ने भी कुछ ऐसा किया है, जो अब चर्चा में है।

यहां की एक एडवर्टाइजिंग कंपनी ने अपना ऑफिस पहाड़ों पर शिफ्ट कर दिया। यह पहाड़ शहर से इतना दूर है कि यहां तक आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा तक नहीं है। तंग आकर कंपनी के 70 फीसदी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझ कर किया, जिससे कर्मचारियों को दिए जाने वाले मुआवजे से बचा जा सके।

शांक्सी प्रांत का है मामला

End Of Feed