कर्मचारियों को निकालने का गजब तरीका: चीन की कंपनी ने पहाड़ों पर शिफ्ट किया ऑफिस, 70% ने दिया इस्तीफा
दावा है कि दफ्तर में शौचालय जैसी कोई सुविधा नहीं हैं और आवारा कुत्तों की भरमार थी। ऐसे में 20 में से 14 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि उनके इस्तीफे के ठीक 4 दिन बाद कंपनी को वापस शहर में स्थानांतरित कर दिया गया और नई नियुक्तियां शुरू हो गईं।
चीन की कंपनी से कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
यहां की एक एडवर्टाइजिंग कंपनी ने अपना ऑफिस पहाड़ों पर शिफ्ट कर दिया। यह पहाड़ शहर से इतना दूर है कि यहां तक आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा तक नहीं है। तंग आकर कंपनी के 70 फीसदी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने ऐसा जानबूझ कर किया, जिससे कर्मचारियों को दिए जाने वाले मुआवजे से बचा जा सके।
शांक्सी प्रांत का है मामला
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला शांक्सी प्रांत का है। कंपनी जानती थी कि अगर वह कर्मचारियों को निकालती है तो उसे मुआवजा देना पड़ेगा। इससे बचने के लिए कंपनी ने गजब की जुगत लगाई। उसने ऐसी जगह ऑफिस शिफ्ट किया, जहां न आने-जाने की सुविधा है यहां तक कि कर्मचारियों को गांव में बनें पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करना पड़। कंपनी जानती थी कर्मचारी इससे परेशान होकर इस्तीफा दे देंगे और वह मुआवजा देने से बच जाएगी।
तीन किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते ऑफिस
कंपनी के एक कर्मचारी चांग ने बताया कि उसका ऑफिस क्विनलिंग हिल में शिफ्ट हो गया है और उन्हें रोजाना यहां आना होगा। पहाड़ी क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत कम है और यहां पहुंचने में कम से कम 2 घंटे लगते हैं। एक दिन का किराया 663 रुपये था, जिसके लिए 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। कंपनी न तो ट्रांसपोर्ट मुहैया करा रही थी और न ही उसका चार्ज देने वाली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited