अब चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू तीन हफ्ते से गायब, दुनिया हैरान, अमेरिका ने जताया ये शक

सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय ली ने हाल के हफ्तों में वियतनामी और सिंगापुर के रक्षा नेताओं के साथ बैठकें नहीं की हैं।

चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू

Chinese Defence Minister Missing: चीनी विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले दो सप्ताह से गायब हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। अमेरिका का कहना है कि शांगफू को जांच के दायरे में रखा गया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का मानना है कि शांगफू से रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी छीन ली गई है। सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय ली ने हाल के हफ्तों में वियतनामी और सिंगापुर के रक्षा नेताओं के साथ बैठकें नहीं की हैं। उन्हें आखिरी बार 29 अगस्त को बीजिंग में अफ्रीकी देशों के साथ एक सुरक्षा मंच पर मुख्य भाषण देते हुए देखा गया था।

जापान में अमेरिकी दूत ने कसा तंज

जापान में अमेरिकी दूत रहम एमानुएल ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट लाइनअप अब अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास 'एंड देन देयर वेयर नन' से मिलती जुलती है। पहले, विदेश मंत्री किन गैंग लापता हुए, फिर रॉकेट फोर्स कमांडर लापता हैं और अब रक्षा मंत्री ली शांगफू दो सप्ताह से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए हैं। इस बेरोज़गारी दौड़ में कौन जीतेगा? चीन के युवा या शी की कैबिनेट?

End Of Feed