अब चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू तीन हफ्ते से गायब, दुनिया हैरान, अमेरिका ने जताया ये शक
सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय ली ने हाल के हफ्तों में वियतनामी और सिंगापुर के रक्षा नेताओं के साथ बैठकें नहीं की हैं।
चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू
Chinese Defence Minister Missing: चीनी विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले दो सप्ताह से गायब हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। अमेरिका का कहना है कि शांगफू को जांच के दायरे में रखा गया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का मानना है कि शांगफू से रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी छीन ली गई है। सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय ली ने हाल के हफ्तों में वियतनामी और सिंगापुर के रक्षा नेताओं के साथ बैठकें नहीं की हैं। उन्हें आखिरी बार 29 अगस्त को बीजिंग में अफ्रीकी देशों के साथ एक सुरक्षा मंच पर मुख्य भाषण देते हुए देखा गया था।संबंधित खबरें
जापान में अमेरिकी दूत ने कसा तंज
जापान में अमेरिकी दूत रहम एमानुएल ने ट्विटर पर लिखा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कैबिनेट लाइनअप अब अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास 'एंड देन देयर वेयर नन' से मिलती जुलती है। पहले, विदेश मंत्री किन गैंग लापता हुए, फिर रॉकेट फोर्स कमांडर लापता हैं और अब रक्षा मंत्री ली शांगफू दो सप्ताह से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए हैं। इस बेरोज़गारी दौड़ में कौन जीतेगा? चीन के युवा या शी की कैबिनेट? संबंधित खबरें
उन्होंने हेमलेट में शेक्सपियर का जिक्र करते हुए आगे लिखा, डेनमार्क राज्य में कुछ सड़ गया है। पहला: रक्षा मंत्री ली शांगफू को तीन सप्ताह से न तो देखा गया है और न ही सुना गया है। दूसरा: वह अपनी वियतनाम यात्रा के लिए मौजूद नहीं थे। अब वह सिंगापुर के नौसेना प्रमुख के साथ अपनी निर्धारित बैठक से गैरमौजूद हैं क्योंकि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है? हो सकता है कि वहां भीड़ हो रही हो। अच्छी खबर यह है कि मैंने सुना है कि उसने कंट्री गार्डन रियल एस्टेट डेवलपर्स के हाथों खुद को गिरवी रख दिया हो। संबंधित खबरें
जुलाई में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग लापता हुए
जुलाई में चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने के बाद शांगफू के लापता होने की खबर आई थी। मार्च में ली को उनके पद पर नियुक्त किए जाने से पहले उन्होंने सेना की खरीद इकाई का नेतृत्व किया था। ली की अनुपस्थिति पर विशेष रूप से अमेरिका कड़ी नजर रख रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited