बिकेगा चीन; खरीदार हैं तैयार! खस्ताहाल China में फ्लैट बेचने के लिए सुअर, कार और नौकरी तक के ऑफर

China News: घटिया माल की चमक-दमक वाली पैकेजिंग करके जिनपिंग ने चीन की तरक्की का जो हौव्वा दुनिया के सामने खड़ा किया था। उसकी हवा निकल चुकी है। चीन के 20 प्रतिशत से ज्यादा युवा बेरोज़गार हैं। चीनी करंसी पिछले 10 साल के सबसे बुरे दौर में है। चीन की इकोनामी ICU में है जिसे दुनिया से छिपाया जा रहा है। आलम ये है कि चीन के लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर रत्ती भर भी ऐतबार नहीं रह गया है।

मुख्य बातें
  • बिक रहा है चीन खरीदार तैयार है! जिनपिंग का महाशक्ति वाला शिगूफा फेल
  • जिनपिंग के चीन में रियल एस्टेट मटियामेट और बेरोजगारी में उछाल
  • चीन में घर खरीदने पर नौकरी देने का ऑफर, 'ज़ीरो कोविड' पॉलिसी से इकोनॉमी जीरो

जो China खुद को सुपर पावर कहता है, जो चीन दुनिया में अपनी टेक्नोलॉजी (Technology) की डींगे मारता है, जो चीन Covid काल में भी अपनी इकोनॉमी (Economy) के स्टेबल होने का दावा करता है उसी फरेबी चीन की असली तस्वीर दुनिया के सामने आ चुकी है। वहां पर रिएल एस्टेट (Real Estate) कारोबारियों की हालत ये है कि फ्लैट बेचने के लिए लोगों को सुअर (Pig), Car और नौकरी तक के ऑफर दे रहे हैं। चीन की हालत कितनी पलती है इसका अंजादा आप इससे लगाइये कि वहां आप लहसुन देकर भी Flat बुक करा सकते हैं। कारोबारी अब अपना धंधा बचाने के लिए जिनपिंग से ज्यादा सुअरों पर भरोसा कर रहे हैं। लुटे पिटे चीन की हालत इस कदर खराब हो चुकी कि चीन में लहसुन देकर घर बुक कराने के ऑफर्स चल रहे हैं.. जी हां.. लहसुन दीजिए और घर बुक करा लीजिए।

संबंधित खबरें

दम तोड़ रही है अर्थव्यवस्थाचीन की बर्बादी का जिम्मेदार चीनी अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ही बता रहे हैं। बाहर से चमचमाते दिखते चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग पर तानाशाही की तोहमत मढ़कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने वालों पर चीन में बेइंतहा जुल्म भी ढाया जाता है। सुनहरी पैकेजिंग में घटिया माल बेचने के लिए दुनियाभर में बदनाम चीन एक्सपोज़ होता जा रहा है। चीन में बनी चीज़ों की मांग लोकल मार्केट के साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में भी कम हो गई है। अमेरिका जैसी दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ उसकी कारोबारी जंग भी चीन की ग्रोथ के पहिए थाम रही है। आलम ये है कि कंस्ट्रक्शन समेत चीन की कई इन्डस्ट्रीज़ दम तोड़ती जा रही हैं।

संबंधित खबरें

रिएल एस्टेट की हालत खराबचीन का इन्फ्रा सेक्टर इस कदर बीमार और वेंटिलेटर पर है कि उसे ढूंढने से भी खरीदार नहीं मिल रहे हैं। बने बनाए प्रोजेक्ट्स भी कबाड़ में तब्दील होते जा रहे हैं। बिल्डर्स दिवालिया हो चुके हैं। बैंकों का दिवाला निकल रहा है, बायर्स के पास किश्त चुकाने के पैसे नहीं हैं और अधूरे प्रोजेक्ट्स के पूरे होने की उम्मीदें टूट चुकी हैं। चीन के रियल एस्टेट पर छाई ऐतिहासिक मंदी चीन ने अबतक के इतिहास में नहीं देखी है। जिनपिंग के शासन का सबसे खराब दौर देख रहे चीन की करंसी युवान भी दशकों के सबसे खराब दौर में है और जिनपिंग की ज़ीरो कोविड पॉलिसी में दबे चीन के कारोबार और इंडस्ट्री हांफ रहे हैं। चीन के रियल एस्टेट डेवलपर्स खरीदारों को समय पर घर हैंडओवर नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि उनके पास प्रोजेक्ट पूरे कराने के पैसे ही नहीं हैं। खरीदारों को समझ नहीं आ रहा कि वो ऐसे में करें क्या? सरकार उनकी सुन नहीं रही.. और बिल्डर ने हाथ खड़े कर दिए हैं। मजबूरन लोगों आधे अधूरे बने घरों में ही रहना पड़ रहा है ।

संबंधित खबरें
End Of Feed