चीन की इस नई चाल से अमेरिकी सांसदों के फूले हाथ-पांव, सुरक्षा पर खतरा जताया, लिखा पत्र

रिपोर्टों के मुताबिक इस सौदे पर सांसदों ने सुरक्षा चिंता तो जताई ही है। सरकार के इस विधायी एजेंसी को लिखे पत्र में 130 सांसदों ने अमेरिका में कृषि फॉर्म में विदेशी निवेश और इससे उत्पन्न सुरक्षा खतरों का अध्ययन कराने की मांग की है।

डकोटा में चीनी कंपनी ने खरीदी कृषि भूमि।

मुख्य बातें
  • कृषि कंपनी फूफेंग ग्रुप ने डकोटा में एक बड़ा फॉर्म खरीदा है
  • 370 एकड़ की यह कृषि भूमि अमेरिकी एयरबेस के पास है
  • सांसदों ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार को पत्र लिखा है
Chinese Firm near US Air Force Base : दुनिया की दो बड़ी महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच कई मोर्चों पर तनातनी चल रही है। एक दूसरे के हितों को नुकसान पहुंचाने की वे फिराक में रहते हैं। अब चीन की एक कृषि कंपनी ने ऐसा काम किया है जिससे अमेरिकी सांसदों के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, चीन की कृषि कंपनी फूफेंग ग्रुप ने एक अमेरिकी एयर फोर्स स्टेशन के समीप एक फॉर्मलैंड खरीदा है। इस सौदे ने सांसदों के होश उड़ा दिए हैं। सांसदों ने इस पर सुरक्षा चिंता जाहिर करते हुए अकाउंटिबिलिटी ऑफिस को पत्र लिखा है। सांसदों का कहना है कि इस तरह के सौदे से सुरक्षा पर समझौता हो सकता है।
रिपोर्टों के मुताबिक इस सौदे पर सांसदों ने सुरक्षा चिंता तो जताई ही है। सरकार के इस विधायी एजेंसी को लिखे पत्र में 130 सांसदों ने अमेरिका में कृषि फॉर्म में विदेशी निवेश और इससे उत्पन्न सुरक्षा खतरों का अध्ययन कराने की मांग की है। चीन की इस कंपनी ने नॉर्थ डकोटा में ग्रैंड फोर्क्स के समीप 370 एकड़ भूमि खरीदा है। यह कृषि भूमि अमेरिकी एयर फोर्स के एक ठिकाने से महज 20 किलोमीटर दूर है। बताया जाता है कि वायु सेना के इस ठिकाने पर अमेरिका के अत्यंत आधुनिक ड्रोन रखे गए हैं।
End Of Feed