2 लाख का फूलदान 72 करोड़ में हुआ नीलाम...चौंक गए न..लेकिन सच है ये
इस फूलदान को खदीदने वाले का मानना है कि नीलामी करने वाली कंपनी ने इसकी कीमत को कम आंका था। वो इसे पहचान नहीं पाई, यह फूलदान 18वीं शताब्दी का दुर्लभ फूलदान है, जो बेशकीमती है। ओसेनैट के एक निदेशक सेड्रिक लेबोर्ड ने ले पेरिसियन को बताया कि बोली शुरू होने से पहले ही फूलदान बोली लगाने वाले के रडार पर था।
फूलदान की लगी रिकॉर्ड बोली (फोटो-_osenat)
- 18वीं शताब्दी का बताया जा रहा है फूलदान
- वहीं नीलामी कंपनी इसे 20वीं शताब्दी का मान रही है
- वास्तविक कीमत से कई गुणा ज्यादा मिली कीमत
एक फूलदान जिसकी कीमत सिर्फ दो लाख थी, एक नीलामी में 72 करोड़ रुपये में बिका है। विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन यही सच है। खरीददार को विश्वास है कि नीलामी कंपनी को भी इस फूलदान की वास्तविक कीमत नहीं पता थी, वरना वो इतनी कम कीमत पर नीलामी को शुरू नहीं करवाता।
इस फूलदान को 1 अक्टूबर को पेरिस के पास फॉनटेनब्लियू में ओसेनैट ऑक्शन हाउस ने नीलामी के लिए रखा था। जब नीलामी शुरू हुई तो 300 से 400 लोगों तक ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। हालांकि बोली लगाने के लिए ऑक्शन में 30 लोग ही शामिल हुए।
इस फूलदान के मालिक का दावा है कि ये उनकी दादी का था। पिछले 30 सालों से यह फूलदान उनके परिवार के पास था। उनकी दादी कला की शौकीन थीं। दादी के निधन के बाद इस फूलदान को नीलामी के लिए रखा गया था। नीले कलर का यह फूलदान, जिसपर ड्रैगन की कलाकृति बनी हुई है। यह फूलदान सुराही जैसी दिखती है।
नीलामी वाली कंपनी ओसेनट के विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि यह फूलदान 20 वीं शताब्दी का है। जबकि बोली लगाने वालों का मानना था कि यह 18 वीं शताब्दी की कलाकृति है। ओसेनैट के निदेशक सेड्रिक लेबोर्डे के अनुसार, हाल की बिक्री ने नीलामी घर के पिछले रिकॉर्ड 4.2 मिलियन यूरो को पीछे छोड़ दिया है।
इस फूलदान की बोली लगाने वाला शख्स चीन का बताया जा रहा है। हाल के दिनों में चीनी खरीददारों की रूचि ऐसी वस्तुओं की ओर ज्यादा बढ़ी है, उनका मानना है कि ऐसी कलाकृतियां चोरी करके चीन से विदेश ले जाई गईं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited