आठ बजे मार्केट करो बंद, बच्चे कम होंगे पैदा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की सलाह

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि आठ बजे बाजार बंद करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चे कम पैदा हो रहे हैं।

khwaja asif

ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

पाकिस्तान इस समय समय तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है। आसमान छूती महंगाई, बिजली की किल्लत, तालिबान की धमकी उनमें से खास है। पाकिस्तान के मंत्री समस्याओं को सुलझाने के लिए तरह तरह के उपाय बताते हैं। अब ख्वाजा आसिफ की ही बात करें। वैसे तो उनके ऊपर पाकिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। हालांकि वो अपने विचार बिजली संकट, संरक्षण के साथ साथ जनसंख्या नियंत्रण पर भी देते हैं। मसलन उन्होंने कहा कि अगर ऊर्जा संकट से पार पाना है तो बाजारों को 8 बजे बंद कर देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो जनसंख्या पर नियंत्रण पाने में भी मदद मिलेगी। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जहां पर बाजार आठ बजे बंद की गई हैं वहां पर बच्चों के पैदा होने की तादाद कम है।

सोशल मीडिया पर कमेंट

उनके इस अजीबोगरीब कमेंट के बाद ट्विटर पर यूजर्स हैरान रह गए।एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह पाक सरकार के शोध की शानदार खोज है। यह मानवता के लिए एक शानदार योगदान है। उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में दुनिया का सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाना चाहिए।एक अन्य ने टिप्पणी की, "इस तर्क के पीछे क्या पौराणिक कथा है? चिकित्सा जगत पूरी तरह से हैरान है और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, रक्षा मंत्री ने मीडिया को सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी और कहा कि देश भर में शादी के हॉल और बाजारों का समय क्रमशः रात 10 बजे और रात 8:30 बजे तक सीमित रहेगा।उन्होंने कहा कि योजना राष्ट्र की समग्र जीवन शैली और आदत पैटर्न को बदल देगी और हमें ₹60 बिलियन बचाएगी। जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी व्यापारियों ने सरकार के फैसले को खारिज कर दिया और योजना को रद्द करने का आह्वान किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited