Nepal: नेपाल में आधी रात को हो गया सियासी 'खेला', सीपीएन-यूएमएल में समझौता, सत्ता से बाहर होंगे प्रचंड, ओली बनेंगे PM

Nepal News: नेपाल में एक बार फिर सियासी उलटफेर हुआ है। पुष्प कमल दहल प्रचंड को पीएम पद से हटाने के लिए नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के मुताबिक केपी शर्मा ओली पहले डेढ़ साल के लिए पीएम बनेंगे।

Nepal

नेपाल के नए पीएम होंगे केपी शर्मा ओली।

Nepal News: नेपाल में बीती रात एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल के बीच नई सरकार के गठन के लिए समझौता हुआ। इस समझौते के बाद पुष्प दहल कमल प्रचंड को प्रधानमंत्री पद छोड़ना होगा। केपी शर्मा ओली गठबंधन सरकार के अगले पीएम होंगे। दोनों दलों के नेताओं ने इस समझौते की पुष्टि की है। इस समझौते के बाद गत 4 मार्च को जो सरकार बनी थी, उसका गिरना तय और नई सरकार के बनने का रास्ता साफ हो गया है।

डेढ़-डेढ़ साल के लिए PM बनेंगे ओली-देउबा

रिपोर्टों के मुताबिक नेपाली कांग्रेस और यूएमएल के चेयरमैन केपी शर्मा ओली के बीच हुए इस समझौते के तहत दोनों नेता डेढ़-डेढ़ साल के लिए बारी-बारी से पीएम बनेंगे। समझौते के मुताबिक पहले ओली नई सरकार का नेतृत्व करेंगे। नई सरकार के बारे में जल्द ही घोषणा होगी। डेढ़ साल सरकार चलाने के बाद अगले चुनाव तक वह सरकार का नेतृत्व देउबा को सौंप देंगे।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में अपने भाषण के अंश हटाने पर बिफरे राहुल, स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, कहा- मैं शॉक्ड हूं

सबसे बड़ी पार्टी है नेपाली कांग्रेस

बता दें कि नेपाल के प्रतिनिधि सदन में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के पास 89 सीट जबकि सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीट हैं। दोनों दलों की संयुक्त संख्या 167 है जो 275 सदस्यीय सदन में बहुमत के 138 सीट के आंकड़े के लिए पर्याप्त है। इस समझौते को मंगलवार को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार दोनों दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के हवाले से कहा गया है कि दोनों नेता नई सरकार बनाने, संविधान में संशोधन करने और सत्ता बंटवारे के फॉर्मूले पर बातचीत करने के लिए सहमत हुए।

यह भी पढ़ें- NEET-UG मामले में 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बेंच गठित

नेपाल में 16 साल में 13 सरकारें बनीं

नेपाल में बीते 16 साल में 13 सरकारें बनी हैं जिससे इस हिमालयी देश की राजनीतिक प्रणाली की कमजोरी जाहिर होती है। सीपीएन-यूएमएल के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रचंड नीत मंत्रिमंडल में पार्टी के मंत्री दोपहर को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे सकते हैं। सीपीएन-यूएमएल के सचिव शंकर पोखरेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सरकार बनाने के लिए नेपाली कांग्रेस के साथ एक समझौता किया गया है। इस बीच, सीपीएन-माओवादी सेंटर के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रचंड ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए सीपीएन-यूएमएल प्रमुख ओली से बातचीत कर रहे हैं। प्रचंड (69) ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान संसद में तीन बार विश्वास मत जीता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited