11 हजार फीट की ऊंचाई पर था विमान, पायलट सीट के नीचे बैठा था कोबरा; अचानक दिखा तो फिर जानें क्या हुआ

Cobra In Plane: इस उड़ान के दौरान पायलट रूडोल्फ इरास्मस मजे में प्लेन उड़ा रहे थे, जब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कॉकपिट में सांप है और जब बाद में देखा तो वहां कोबरा फन फैलाए बैठा मिला तो रूडोल्फ इरास्मस घबरा गए, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, अगर कोबरा को हटाते हैं, तो वो उन्हें काट लेगा और हवा में ही उनकी जान चली जाएगी।

उड़ते विमान में निकल आया कोबरा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Cobra In Plane: जरा सोचिए, एक प्लेन जो 11 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो और पायलट को अचानक से उसकी सीट के नीचे एक सांप दिख जाए। वो सांप भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि किंग कोबरा हो तो क्या होगा? दक्षिण अफ्रीका में एक पायलट के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।

संबंधित खबरें

सोमवार सुबह की घटना

संबंधित खबरें

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर के अनुसार पायलट रूडोल्फ इरास्मस एक प्राइवेट प्लेन उड़ा रहे थे। सोमवार सुबह उनका यह छोटा विमान वॉर्सेस्टर से नेल्सप्रुइट की उड़ान पर था। प्लेन जब हवा में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर था तब उन्हें अपनी पीठ पर कोई ठंडी चीड होने का अहसास हुआ, उन्हें लगा कि यह उनका पानी की बोतल होगा। लेकिन जब वो आगे बढ़े तो समझ में आ गया कि यह बोतल नहीं बल्कि सांप है।

संबंधित खबरें
End Of Feed