11 हजार फीट की ऊंचाई पर था विमान, पायलट सीट के नीचे बैठा था कोबरा; अचानक दिखा तो फिर जानें क्या हुआ
Cobra In Plane: इस उड़ान के दौरान पायलट रूडोल्फ इरास्मस मजे में प्लेन उड़ा रहे थे, जब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कॉकपिट में सांप है और जब बाद में देखा तो वहां कोबरा फन फैलाए बैठा मिला तो रूडोल्फ इरास्मस घबरा गए, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, अगर कोबरा को हटाते हैं, तो वो उन्हें काट लेगा और हवा में ही उनकी जान चली जाएगी।



उड़ते विमान में निकल आया कोबरा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Cobra In Plane: जरा सोचिए, एक प्लेन जो 11 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा हो और पायलट को अचानक से उसकी सीट के नीचे एक सांप दिख जाए। वो सांप भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि किंग कोबरा हो तो क्या होगा? दक्षिण अफ्रीका में एक पायलट के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।
सोमवार सुबह की घटना
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट मिरर के अनुसार पायलट रूडोल्फ इरास्मस एक प्राइवेट प्लेन उड़ा रहे थे। सोमवार सुबह उनका यह छोटा विमान वॉर्सेस्टर से नेल्सप्रुइट की उड़ान पर था। प्लेन जब हवा में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर था तब उन्हें अपनी पीठ पर कोई ठंडी चीड होने का अहसास हुआ, उन्हें लगा कि यह उनका पानी की बोतल होगा। लेकिन जब वो आगे बढ़े तो समझ में आ गया कि यह बोतल नहीं बल्कि सांप है।
टीम की गलती
मिली जानकारी के अनुसार जब इस प्लेन को उड़ाने के लिए रूडोल्फ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जब उन्हें इस कोबरा की जानकारी मिली थी। ग्राउंड स्टाफ ने बताया कि प्लेन की विंग के नीचे कोबरा था, जब उन्होंने तलाश की तो वो नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें लगा कि कोबरा वहां से भाग गया, लेकिन ऐसा नहीं था, कोबरा विंग के पास से निकलकर इंजन में जा छिपा, जहां से फिर कॉकपिट में पहुंच गया।
जब हुआ कोबरा का दर्शन
इस उड़ान के दौरान पायलट रूडोल्फ इरास्मस मजे में प्लेन उड़ा रहे थे, जब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कॉकपिट में सांप हैं और जब बाद में देखा तो वहां कोबरा फन फैलाए बैठा मिला तो रूडोल्फ इरास्मस पहले तो घबरा गए, उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें, अगर कोबरा को हटाते हैं, तो वो उन्हें काट लेगा और हवा में ही उनकी जान चली जाएगी। बिना यात्रियों को बताए वो प्लेन को लैंड भी नहीं करा सकते थे और यात्री कोबरा की सूचना पाकर घबरा सकते थे कुछ देर बाद रूडोल्फ इरास्मस ने अपने आप को संभाला और फिर यात्रियों को सूचित करते हुए प्लेन को किसी तरह से शांति से हवाई अड्डे पर उतार लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'
अफगानिस्तान-पाकिस्तान: एक तरफ दोस्ती पर बात तो दूसरी तरफ सीमा पर झड़प, पाक का दावा- 16 आतंकवादी मारे गए
गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट
हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited