अमेजन के जंगल में हुआ चमत्कार, बीज और फल खाकर 40 दिनों तक जिंदा रहे 4 बच्चे

Colombia plane crash : ये चारों बच्चे हुइतोतो समुदाय के हैं जिनकी उम्र 13, नौ, चार साल और 11 महीने है। ये बच्चे अपनी मां के साथ एक मई को अपने गांव आराराकुआरा से सैन जोस डेल ग्वाविआरे जा रहे थे तभी प्लेन अमेजन के जंगल में दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में बच्चों की मां और दोनों पायलट की मौत हो गई लेकिन चारों बच्चे बच गए।

एक मई को प्लेन हादसे का शिकार हुआ।

Colombia plane crash : कहा जाता है कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', यह कहावत कोलंबिया में अमेजन के जंगल में एक बार फिर चरितार्थ हुई है। यहां प्लेन क्रैश के बाद उसमें सवार चार बच्चे हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले। अमेजन के खतरनाक जंगल में मौसम की विपरीत दशाओं में इन्होंने खुद को जिंदा और सुरक्षित रखा। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। बच्चों को ढूंढने के लिए कोलंबिया सरकार ने अमेजन के जंगलों में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को ये बच्चे सुरक्षित एवं जीवित मिले।

ये चारों बच्चे हुइतोतो समुदाय के हैं जिनकी उम्र 13, नौ, चार साल और 11 महीने है। ये बच्चे अपनी मां के साथ एक मई को अपने गांव आराराकुआरा से सैन जोस डेल ग्वाविआरे जा रहे थे तभी प्लेन अमेजन के जंगल में दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में बच्चों की मां और दोनों पायलट की मौत हो गई लेकिन ये चारों बच्चे बच गए। चिकित्सकीय उपचार एवं निगरानी के बाद बच्चों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।

End of Article
आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें

Follow Us:
End Of Feed