अफ्रीकी मुल्क कॉन्गो में बड़ा हादसा: सेना भर्ती के दौरान भगदड़ में 37 की गई जान, PM ने बताया 'त्रासदी'

Congo Latest News: दरअसल, पिछले हफ्ते मध्य अफ्रीकी देश (कांगो-ब्रेज़ाविल के नाम से भी मशहूर) की सेना ने ऐलान किया था कि वह 18 से 25 बरस की आयु के 1,500 लोगों की भर्ती कर रही है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Congo Latest News: अफ्रीकी मुल्क कॉन्गो गणराज्य में बड़ा हादसा हुआ है। वहां की राजधानी ब्राजाविले में सेना भर्ती के दौरान एक मैदान में भगदड़ मच गई, जिसके बाद अफरा-तफरी के माहौल में कम से कम 37 लोगों की जान चली गई। मंगलवार (21 नवंबर, 2023) को अधिकारियों के हवाले से एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

संबंधित खबरें

कॉन्गो गणराज्य के प्रधानमंत्री एनाटोल कॉलिनेट मैकोस्सो ने इस घटना को बताया करार दिया। उन्होंने पुष्टि कि की हादसे में 37 जान गई हैं, जबकि कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं की गई। इस बीच, सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री की अथॉरिटी में एक क्राइसिस यूनिट का गठन किया गया है।"

संबंधित खबरें

स्थानीयों के हवाले से 'अलजज़ीरा' की रिपोर्ट में बताया गया कि मैदान में सोमवार रात से ही ढेर सारे लोग थे, जिसके बाद भगदड़ मची थी। अफरा-तफरी के माहौल के बीच कुछ लोग गेट की ओर धक्का-मुक्की करते हुए निकलना चाह रहे थे, तभी कुछ लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे निकलने लगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed