सहयोग आपसी सम्मान, संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए- SCO समिट में पाकिस्तान-चीन को आईना दिखा गए एस जयशंकर

S Jaishankar SCO Summit Speech: ससीओ सम्मेलन के दौरान जयशंकर ने कहा कहा कि सहयोग आपसी सम्मान, संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए; इसे क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहयोग वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए, न कि एकतरफा एजेंडे पर।

पाकिस्तान में SCO समिट को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar SCO Summit Speech: पाकिस्तान में एससीओ समिट 2024 (SCO Summit 2024) को संबोधित करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों ही इशारों में चीन और पाकिस्तान दोनों को आइना दिखा दिया। एस जयशंकर ने कहा कि एससीओ का प्राथमिक लक्ष्य आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद से लड़ना है, जो वर्तमान समय में और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इसके लिए ईमानदार बातचीत, विश्वास, अच्छे पड़ोसी होने और एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। एससीओ को 'तीन बुराइयों' का मुकाबला करने में दृढ़ और समझौताहीन होने की आवश्यकता है।

क्या बोले एस जयशंकर

एससीओ सम्मेलन के दौरान जयशंकर ने कहा कहा कि सहयोग आपसी सम्मान, संप्रभु समानता पर आधारित होना चाहिए; इसे क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता को मान्यता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सहयोग वास्तविक साझेदारी पर आधारित होना चाहिए, न कि एकतरफा एजेंडे पर। एससीओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने सहयोग के लाभ प्राप्त करने के लिए समूह के चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता के महत्व को रेखांकित किया।
End Of Feed