COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने UAE पहुंचे पीएम मोदी, प्रवासी भारतीयों ने लगाए मोदी-मोदी और अबकी बार मोदी सरकार के नारे

COP 28 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में दुबई पहुंचे। वहां प्रवासी भारतीयों ने लगाए मोदी, मोदी' और 'अबकी बार मोदी सरकार' के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

यूएई दौरे पर दुबई में पीएम मोदी

COP 28 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई पहुंचे। वहां प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी, मोदी' और 'अबकी बार मोदी सरकार' के नारे लगाए। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मैं COP-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचा। हम शिखर सम्मेलन की कार्यवाही की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसका उद्देश्य एक बेहतर ग्रह बनाना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी यूएई पहुंचे। हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। WCAS में अपनी भागीदारी के अलावा, प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई के एक होटल में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। पीएम मोदी के दुबई के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। दुबई में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय प्रवासी के एक सदस्य ने बताया कि मैं UAE में 20 साल से रह रही हूं लेकिन फिर भी आज ऐसा लगा कि अपना कोई इस देश में आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से बहुत प्रभावित हूं। उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति और मजबूत संबंधों का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबई पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी, मोदी' और 'अबकी बार मोदी सरकार' के नारे लगाए।

पीएम मोदी ने दिल्ली से रवाना होने पहले अपने बयान में कहा कि जी20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान जलवायु हमारी प्राथमिकता में सबसे ऊपर थी। नई दिल्ली घोषणापत्र में जलवायु कार्रवाई और सतत विकास पर कई ठोस कदम शामिल हैं। मैं इन मुद्दों पर आम सहमति को सीओपी28 में आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद करता हूं। मोदी जलवायु पर संयुक्त राष्ट्र के ‘कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ के दौरान शुक्रवार को विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसे सीओपी28 के नाम से जाना जाता है।

End Of Feed