कोलंबिया यूनिवर्सिटी में थम नहीं रहा बवाल, परिसर में पुलिस की रेड, गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारी छात्र

Columbia University : बीते कुछ दिनों से गाजा में युद्ध के खिलाफ फलस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इन छात्रों की कई मांगें हैं जिनमें इजरायल को आर्थिक एवं सैन्य मदद न देने की मांग प्रमुख है। पुलिस की ताजा कार्रवाई पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है।

प्रदर्शनकारी छात्र गिरफ्तार किए गए।

Columbia University : अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शनकारी छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस अब बल का प्रयोग करने लगी है। प्रदर्शन का गढ़ बने कोलंबिया विश्वविद्यालय के परिसर में सैकड़ों की संख्या में न्यूयॉर्क पुलिस मंगलवार रात दाखिल हुई और छात्रों का गिरफ्तार किया। बता दें कि फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेड लगाकर विश्वविद्यालय के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया था। एक ट्रक के सहारे पुलिस को हैमिल्टन हॉल के दूसरे तल पर पहुंचते देखा गया।

छात्रों ने हैमिल्टन हॉल पर कब्जा किया था

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने इमारत पर 'हिंद हाल' लिखा एक बैनर फहराया। छात्रों का बैनर लहराने का मकसद इजरायल की कार्रवाई में मारे गए छह साल के फिलिस्तीनी बच्चे को श्रद्धांजलि देना था। रिपोर्टों के अनुसार परिसर को छात्रों से खाली कराने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि फ्लैश बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।

Columbia University

यूनिवर्सिटी ने कहा-उसके पास कोई विकल्प नहीं था

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गाजा में युद्ध के खिलाफ फलस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इन छात्रों की कई मांगें हैं जिनमें इजरायल को आर्थिक एवं सैन्य मदद न देने की मांग प्रमुख है। पुलिस की ताजा कार्रवाई पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बयान जारी किया है। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परिसर में पुलिस के दाखिल होने के बाद उसके पास कोई विकल्प नहीं था।
End Of Feed