फिर लौटने लगा कोरोना, सिंगापुर में मची तबाही, बोले मंत्री- देश एक और लहर का सामना कर रहा है
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में और लोगों के बीमार पड़ने एवं अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है।
सिंगापुर में लौटा कोरोना (फाइल फोटो- pixabay)
कोरोना एक बार फिर से वापसी करने लगा है। कई देशों में इसके मामले फिर से देखने को मिल रहे हैं। सिंगापुर में तो इतने मामले आ रहे हैं कि यहां की सरकार इसे एक और लहर मान रही है। एक के बाद एक मामलों से अस्पताल भरने लगे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के 'अल्टीमेटम' के बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों को इंडिया से किया ट्रांसफर, भेजा सिंगापुर- रिपोर्ट
सिंगापुर में कोरोना की लहर
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में और लोगों के बीमार पड़ने एवं अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है। ओंग ने यहां चैनल न्यूज एशिया से बातचीत में कहा- "संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में 75 प्रतिशत मरीज इन दो स्वरूपों से संक्रमित हो रहे हैं।"
कितने मामले आ रहे सामने
ओंग ने कहा कि तीन सप्ताह पहले रोजाना कोविड-19 के करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे थे, जबकि पिछले दो सप्ताह से रोजाना 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। सिंगापुर में हाल में सामने आये कोविड के मामलों में अधिकतर मामले वायरस के दो उप स्वरूपों ईजी.5 और एचके.3 से संक्रमित हो रहे हैं। दोनों उप स्वरूप एक्सबीबी ओमीक्रॉन स्वरूप समूह के हैं।
पाबंदी की संभावना नहीं
उन्होंने कहा कि इस साल मार्च से अप्रैल में आई कोराना की लहर की तरह इस बार भी किसी तरह की पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है। अप्रैल में रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर करीब चार हजार तक पहुंच गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited