फिर लौटने लगा कोरोना, सिंगापुर में मची तबाही, बोले मंत्री- देश एक और लहर का सामना कर रहा है

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में और लोगों के बीमार पड़ने एवं अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है।

singapore coronavirus

सिंगापुर में लौटा कोरोना (फाइल फोटो- pixabay)

कोरोना एक बार फिर से वापसी करने लगा है। कई देशों में इसके मामले फिर से देखने को मिल रहे हैं। सिंगापुर में तो इतने मामले आ रहे हैं कि यहां की सरकार इसे एक और लहर मान रही है। एक के बाद एक मामलों से अस्पताल भरने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के 'अल्टीमेटम' के बाद कनाडा ने अपने राजनयिकों को इंडिया से किया ट्रांसफर, भेजा सिंगापुर- रिपोर्ट

सिंगापुर में कोरोना की लहर

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि देश कोविड-19 की एक और लहर का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में और लोगों के बीमार पड़ने एवं अस्पताल में भर्ती होने की आशंका है। ओंग ने यहां चैनल न्यूज एशिया से बातचीत में कहा- "संक्रमण के रोजाना सामने आ रहे मामलों में 75 प्रतिशत मरीज इन दो स्वरूपों से संक्रमित हो रहे हैं।"

कितने मामले आ रहे सामने

ओंग ने कहा कि तीन सप्ताह पहले रोजाना कोविड-19 के करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे थे, जबकि पिछले दो सप्ताह से रोजाना 2,000 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। सिंगापुर में हाल में सामने आये कोविड के मामलों में अधिकतर मामले वायरस के दो उप स्वरूपों ईजी.5 और एचके.3 से संक्रमित हो रहे हैं। दोनों उप स्वरूप एक्सबीबी ओमीक्रॉन स्वरूप समूह के हैं।

पाबंदी की संभावना नहीं

उन्होंने कहा कि इस साल मार्च से अप्रैल में आई कोराना की लहर की तरह इस बार भी किसी तरह की पाबंदी लगाने की कोई योजना नहीं है। अप्रैल में रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर करीब चार हजार तक पहुंच गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited