कोरोना वायरस से तबाह हुए थे लाखों परिवार, सवाल अब भी कहां से आया यह राक्षस

वैश्विक स्तर पर कोरोना के केस में कमी आई है। लेकिन एक सवाल जैसे का तैसे है कि आखिर वो कौन सी जगह थी जहां से कोरोना के वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी।

कोरोना वायरस से लाखों परिवार तबाह हो गए।

सार्स-सीओवी-2 सामने आने के करीब तीन साल बाद भी हमें पुख्ता तौर पर इस बारे में नहीं मालूम कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस कहां से आया।

संबंधित खबरें

सबसे पहले वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान के करीब यह संक्रमण फैलने से ऐसा संदेह पैदा हुआ कि यह वायरस प्रयोगशाला से लीक हुआ होगा। हालांकि ज्यादातर वैज्ञानिक कुछ किलोमीटर दूर हुआनन सीफूड बाजार में चमगादड़ों से मनुष्य के बीच इसके फैलने के पक्ष में रहे हैं। अभी तक सार्स-सीओवी-2 का कोई तत्काल पूर्वज चमगादड़ या ऐसे किसी अन्य जानवर में नहीं पाया गया है जो बाजार में बिक रहे थे।

संबंधित खबरें

कहां से आया था कोरोना वायरस, रिसर्च जारी

संबंधित खबरें
End Of Feed