Corruption in China: शी जिनपिंग के चीन में भी करप्शन, 1 लाख से अधिक लोगों को सजा

Corruption in China: एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एंटी करप्शन ड्राइव में सरकार ने एक लाख से अधिक लोगों को सजा दी है।

Xi Zinping, China, Corruption

शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति

Corruption in China: क्या चीन में भ्रष्टाचार नहीं है, क्या चीन की साम्यवादी सरकार से लोग भ्रष्टाचार करने से खौफ खाते हैं। इस सवाल का जवाब कुछ यूं है, एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भ्रष्टाचार नहीं होता तो एक लाख लोगों को सजा क्यों मिलती। कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की अगुवाई वाली सरकार ने एंटी करप्शन ड्राइव के तहत इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इंडो पैसिफिर सेंटर फॉर स्ट्रैटिजिक कम्यूनिकेशंस ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सार्वजनिक तौर पर जांच के आदेश दिए थे। जांच के घेरे और प्रक्रिया में राज्य स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, डिप्टी स्टेट लेवल के अधिकारी, मिलिट्री कमीशन के सदस्य, इसके साथ मंत्री स्तरीय अधिकारी और 100 से अधिक डिप्टी लेवल के मंत्री स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।

रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 111,000 लोगों पर इस साल की पहली तिमाही में जुर्माना लगाया गया जिसमें प्रांतीय और प्रांतीय स्तर के कैडर, 633 विभाग-स्तरीय कैडर, 669 जिला-स्तरीय कैडर और 1,000 टाउनशिप शामिल हैं। स्तर के कैडर और 15,000 सामान्य कैडर शामिल हैं। और ग्रामीण क्षेत्रों, व्यवसायों आदि में 76,000 अधिकारी हैं। केंद्रीय आयोग के आधिकारिक वीचैट हैंडल और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राज्य पर्यवेक्षी आयोग ने अपनी मासिक भ्रष्टाचार-विरोधी रिपोर्ट जारी की है। इसमें उल्लेख किया गया है कि पहली तिमाही में अनुशासनात्मक निरीक्षण और पर्यवेक्षण एजेंसियों को 776,000 याचिकाएं और रिपोर्ट प्राप्त हुईं जिनमें से 231,000 शिकायतें और आरोप थे।जांच के दायरे में आने वाले प्रमुख अधिकारियों में डू झाओकाई और ली जियाओपेंग शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited