Bangladesh Crisis: 'बांग्लादेश संकट' पर बोले सांसद पप्पू यादव, देश की सरकार हिम्मत...
बांग्लादेश संकट पर बोले सांसद पप्पू यादव
- सांसद पप्पू यादव ने X पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी
- कहा-'बांग्लादेश में तख़्तापलट भारत का नुक़सान देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करे'
- 'जैसा इंदिरा गांधी जी ने 1971 में पूरी दुनिया को दिखाया था'
Pappu Yadav on Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में भारी संकट के बीच उपद्रव जारी है गौर हो कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया और देश से बाहर चली गई हैं। वहीं भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाया हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुसे हैं और वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। उधर
बांग्लादेश में तख्तापलट पर सांसद पप्पू यादव ने भी अपनी बात रखी है।
सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. पप्पू यादव इसे भारत का नुकसान बता रहे हैं।
वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक्स पर लिखा, 'बांग्लादेश में इस्लामिक तख्तापलट होते ही हिंदुओं को मारा जाने लगा, घर में घुसे प्रदर्शनकारी, अगर हम नहीं चेते तो 20-30 साल बाद ये दृश्य भारत के राज्यों में भी हो सकता है, जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है, धर्मांतरण पे और सख्त कानून चाहिए. अब हमारे पूर्व और पश्चिम में इस्लामिक आतंकवाद बिना रोक टोक रहेगा, एक और समस्या'
गौर हो कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दिया और फिर मुल्क छोड़कर देश से चली गईं और बांग्लादेश की कमान वहां की सेना के हाथों में आ गई है इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है।
शेख हसीना का विमान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा था
बताते हैं कि शेख हसीना के लंदन जाने की योजना है और 5 अगस्त को उनका विमान भारत के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा था हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ समय बाद NSA अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की थी। ध्यान रहे कि बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर बीते कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन चल रहा था।
ये भी पढ़ें-बेटी सायमा दिल्ली में तैनात, तो बेटा सजीब वाजेद रहता है विदेश में, जानिए शेख हसीना के परिवार में कौन-कौन
'संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा'
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। अखबार 'प्रथम अलो' की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी बंगभवन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को गोली मारी
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited