विमान के टॉयलेट में सेक्स करते पकड़ा गया जोड़ा, पहले यात्रियों के उड़े होश, फिर छूटे ठहाके
ईजीजेट ने पुष्टि की कि यह घटना उसकी एक उड़ान में हुई थी और पुलिस को भी सूचित किया गया था। दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया गया था।
विमान में सेक्स करते पकड़ा गया जोड़ा (Twitter)
UK News: ब्रिटेन के ल्यूटन से इबीजा जा रही ईजीजेट (easyJet) की उड़ान के दौरान दो यात्री शौचालय में सेक्स करते हुए कैमरे में कैद हो गए। एक्स पर वायरल हुआ चौंकाने वाला फुटेज 8 सितंबर को लिया गया था और इसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट को शौचालय का दरवाजा खोलते हुए दिखाया गया है, जहां एक जोड़ा ऐसा करते हुए पकड़ा गया था। इस क्लिप में क्रू मेंबर टॉयलेट के दरवाजे के बाहर घबराया हुआ खड़ा दिखाई दे रहा है क्योंकि यात्री बेसब्री से उसके दरवाजा खोलने का इंतजार कर रहे थे।
आपत्तिजनक हालत में दिखा जोड़ा
जैसे ही अटेंडेंट ने टॉयलेट दरवाजा खोला तो एक जोड़ा आपत्तिजनक हालत में नजर आया। पुरुष ने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और जहाज में बैठे बाकी यात्री हैरत से चिल्लाने लगे। एक महिला को 'हे भगवान' चिल्लाते हुए सुना गया, उसने अपनी सहेली से पूछा कि क्या उसने जो कुछ हुआ उसे कैमरे में कैद किया है।
शर्मिंदा हो गए यात्री
इस बीच केबिन क्रू और कुछ यात्री भी शर्मिंदा नजर और अपने हाथों से चेहरे को ढक लिया। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि वे कैसे प्रतिक्रिया दें। इंडिपेंडेंट के अनुसार, विमान के इबीजा में उतरने के बाद पुलिस ने इस जोड़े को विमान से उतार दिया। ईजीजेट ने पुष्टि की कि यह घटना उसकी एक उड़ान में हुई थी और पुलिस को भी सूचित किया गया था। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि 8 सितंबर को ल्यूटन से इबीजा जाने वाली इस उड़ान में सवार दो यात्रियों को उनके बर्ताव के कारण पुलिस हिरासत में लिया गया।
कोई गिरफ्तारी नहीं
अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि ब्रिटेन में ऐसा कोई कानून नहीं है जो स्पष्ट रूप से विमान में सेक्स से संबंधित हो। यौन अपराध अधिनियम 2004 की धारा 71 के तहत सार्वजनिक शौचालय में जानबूझकर यौन गतिविधियों में शामिल होना एक अपराध है। इस बीच यह क्लिप इंटरनेट पर छा गई है और यूजर्स मजाक-मस्ती में उतर आए। एक यूजर ने लिखा, ''उम्मीद है कि वह पायलट नहीं था।'' दूसरे यूजर ने कहा, ''पता नहीं यह कैसे संभव है कि मैं उनमें से किसी एक में खड़ा हो सकता हूं।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
नेतन्याहू ने फिर उलझाया, जानिए कब से लागू होगा इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited