वायरस ने 50 बार शरीर में किया म्यूटेशन, 613 दिन बाद हुई पीड़ित की मौत, अब तक का सबसे लंबा संक्रमण

टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, 72 वर्षीय व्यक्ति फरवरी 2022 में कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले से ही रक्त रोग से पीड़ित था, जिसके कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो गई थी।

कोरोना का सबसे लंबा संक्रमण

Covid-19 Kills Man in 613 Days: एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं को कोविड-19 से जुड़ा अनोखा तथ्य मिला है। शोधकर्ताओं को एक अध्ययन से पता चला है कि एक डच व्यक्ति को सबसे लंबे समय तक रिकॉर्ड किए गए कोविड -19 संक्रमण का सामना करना पड़ा। यह 613 दिनों तक चला और 2023 के अंत में उसकी मौत हो गई। टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, 72 वर्षीय व्यक्ति फरवरी 2022 में कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले से ही रक्त रोग से पीड़ित था, जिसके कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो गई थी। इस मरीज का केस शोधकर्ताओं द्वारा अगले सप्ताह बार्सिलोना में एक मेडिकल शिखर सम्मेलन में पेश किया जाएगा।

50 से अधिक बार हुआ म्यूटेशन

टाइम के अनुसार, शोधकर्ताओं ने पाया कि वायरस मरीज के शरीर में 50 से अधिक बार उत्परिवर्तित (mutated) हुआ और आखिर में एक अति-उत्परिवर्तित वेरिएंट (ultra-mutated variant) में बदल गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस शख्स में करीब 20 महीने तक चलने वाला कोविड संक्रमण अब तक दर्ज किया गया सबसे लंबा संक्रमण है। इससे पहले एक ब्रिटिश व्यक्ति में 505 दिनों तक संक्रमण मिला था जिसकी मृत्यु हो गई थी।

इस मामले में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने से पहले कोविड-19 टीकों की कई खुराक लेने के बावजूद, रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली बनाए रखने में विफल रही। समय के साथ वायरस मजबूत होता गया और एक प्रमुख कोविड एंटीबॉडी उपचार सोट्रोविमैब सहित अन्य इलाज का इस पर कोई असर नहीं हुआ।

End Of Feed